मनाली में कब होगी स्नोफॉल? जानें और बनाएं एक्साइटिंग प्लान

Published : Dec 16, 2025, 03:58 PM IST
Manali snowfall prediction

सार

Manali Snowfall Forecast: दिसंबर-जनवरी में मनाली स्नोफॉल का सही समय जानकर बनाएं परफेक्ट विंटर ट्रिप प्लान। दिसंबर में हल्की बर्फबारी तो जनवरी में भारी स्नोफॉल देखने को मिलती है। जानें बेस्ट जगहें, सही समय और जरूरी ट्रैवल टिप्स।

Manali December Snowfall Prediction: हिमाचल प्रदेश का मनाली सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है, जो कि ड्रिम लेंड से कम नहीं लगता। जैसे ही दिसंबर का महीना शुरू होता है, टूरिस्ट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है, मनाली में स्नोफॉल कब होगी? अगर आप भी दिसंबर-जनवरी में मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो स्नोफाल का सही समय और सही जगह जानना बेहद जरूरी है, ताकि आप बर्फबारी देखने से न चूकें।

दिसंबर में मनाली में स्नोफॉल का समय

  • मनाली में आमतौर पर दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते से बर्फबारी शुरू होने की संभावना रहती है।
  • शुरुआत में हल्की स्नोफॉल होती है, खासकर
  • सोलांग वैली
  • अटल टनल के पास
  • रोहतांग की ऊंची चोटियों पर
  • दिसंबर की स्नोफॉल ज्यादा भारी नहीं होती, लेकिन जो लोग पहली बार बर्फ देखना चाहते हैं, उनके लिए ये बेस्ट टाइम होता है।

जनवरी में क्यों मिलती है सबसे ज्यादा बर्फ?

  • अगर आप चाहते हैं थिक स्नो, व्हाइट लैंडस्केप और परफेक्ट विंटर फोटोज, तो जनवरी सबसे अच्छा महीना है।
  • जनवरी में स्नोफॉल ज्यादा और लगातार होती है
  • तापमान -5°C तक चला जाता है
  • सोलांग वैली पूरी तरह बर्फ से ढक जाती है
  • हालांकि, इस दौरान ठंड काफी ज्यादा होती है और कई बार रोड ब्लॉकेज भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- 2025 में क्या नहीं इंडियन पासपोर्ट की रैंकिंग? क्या है भारत का स्थान

स्नोफॉल देखने के लिए बेस्ट जगहें

  • मनाली में बर्फ देखने के लिए ये जगहें सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं
  • सोलांग वैली- स्नो एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट
  • रोहतांग पास- भारी बर्फ (मौसम और परमिट जरूरी)
  • अटल टनल (नॉर्थ पोर्टल)- जनवरी में बर्फ मिलने की पूरी संभावना
  • गुलाबा- कम भीड़, ज्यादा स्नो

स्नोफॉल ट्रिप प्लान करते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • भारी स्नोफॉल के कारण कभी-कभी सड़कें बंद हो सकती हैं
  • हमेशा वाटरप्रूफ जैकेट, स्नो बूट्स और थर्मल पहनें
  • होटल और टैक्सी पहले से बुक करें
  • बच्चों और बुजुर्गों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो जनवरी के बजाय दिसंबर ही बेहतर है, क्योंकि जनवरी में ज्यादा ठंड और बर्फबारी होती है।

कब जाएं मनाली?  

  • हल्की स्नोफॉल + कम ठंड- दिसंबर
  • भारी बर्फ + फुल विंटर एक्सपीरियंस- जनवरी

इसे भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल में कहां घूमने जाएं? जनवरी-फरवरी के लिए 8 डेस्टिनेशंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

New Year 2026: नए साल में कहां घूमने जाएं? जनवरी-फरवरी के लिए 8 डेस्टिनेशंस
अब ट्रेन का खाना नहीं रहेगा वही पुराना, IRCTC ने शुरू किया नया कैटरिंग मॉडल