
Meghalaya Tour Package: बीते कुछ सालों में मेघालय कपल्स के लिए पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। हरी-भरी वादियां, पहाड़, झीलें और झरनों से सजा ये राज्य बहुत खूबसूरत है। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो यहां सकते हैं। अगर आप अकेले ट्रेवल को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) ट्राई करें। इसका नाम Essence of Meghalaya Group Package (Ex-Guwahati) है। जो 14 जून से शुरू होगा। खास बात है, इस पैकेज के तहत मेघालय के खूबसूरत शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Essence of Meghalaya Group Package पैकेज के तहत आपके पास 6 रातें और सात दिन होने चाहिए। गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, डॉकी, मावलिनोंग को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पैकेज बुक करने वालों के लिए एसी बस और ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अगर आप 14 जून को फ्री नहीं है तो किसी भी अगले शनिवार के दिन इसे बुक कर सकते हैं। खानें की बात करें तो IRCTC यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर ऑफर करेगा। साथ ही मेघायल टूर की ट्रिप गुवाहाटी से शुरू होगी। अगर आप कामाख्या देवी दर्शन (Kamakhya Devi Darshan) करना चाहते हैं तो https://mkdonline.in/ पर ऑनलाइन पास बुक करें। इसके लिए पैसा खुद देना होगा।
इस पैकेज में सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग कीमतें तय हैं। अगर आप सिंगल रूम लेते हैं तो एक इंसान के लिए 35000 रुपए देने होंगे। डबल रूम शेयर करने में दिक्कत नहीं है तो केवल 27,850रु देने होंगे। ट्रिंपल शेयरिंग के लिए ये पैकेज बहुत किफायती है। जहां आप ₹25,730 में मेघालय घूम सकते हैं। अगर साथ में बच्चा है और उम्र 5-11 साल की उम्र के बीच है तो बेड के अनुसार आपको 21,490 रुपए देना होगा। वही, साल के बच्चों के लिए कोई बेड नहीं लिया तो को कीमत ₹18,220 प्रति बच्चा होगी।
ये भी पढ़ें- IRCTC Dwarka Tour Package: एक साथ तीर्थ, जंगल सफारी और लग्जरी होटल! 18000 में ये ऑफर सुन तुरंत कर देंगे बुक
IRCTC टूर पैकेज के तहत यात्रियाों को छह रातों के लिए होटल स्टे दोगा। साथ ही नाशता और डिनर देगा। घूमने के लिए सभी ट्रांसपोर्ट, साइटसीनिंग के लिए भी पैसा नहीं होगा। हालांकि अगर इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो गुवाहाटी तक खुद आना होगा। पैकेज में लंच नहीं मिलेगा। अगर आप लंच करते हैं तो पैसे खुद देने होंगे। इसके अलावा पीने वाला पानी, कैमरा फीस, लॉन्ड्री और, डेस्टिनेशन के VIP पास IRCTC नहीं देगा। इसके लिए खर्चा स्वयं का होगा।