सार

Meghalaya Travel Budget: मेघालय की खूबसूरती देखना चाहते हैं बजट में? हमारा पूरा ट्रिप प्लान देखें, कैसे पहुंचें, कहां रहें, क्या खाएं और कितना खर्च होगा।

ट्रेवल डेस्क। जब बात घूमने की आती है तो हिमाचल-उत्तराखंड छोड़ अब ज्यादातर लोगों नॉर्थ ईस्ट स्टेट जाना पसंद करते हैं। बीते कुछ सालों में मेघायल ने अपनी नेचुरल ब्यूटी से पर्यटकों को आकर्षित किया है। यहां की हरियाली, वाटरफॉल और प्राकृतिक सुंदरता पर टूरिस्ट दिल हार बैठते हैं। ऐसे में आप भी अद्भुत नजारों को देखना चाहते हैं लेकिन बिना वो भी बिना शोर-शराबे के तो मेघायल की ट्रिप प्लान करें। दरअसल, हम आपके लिए मेघायल का पूरा बजट प्लान लेकर आए हैं। जो यात्रा को और भी ज्यादा आसान बनाएगा।

1) मेघालय कैसे पहुंचे (How to Reach Meghalaya from Delhi) 

सबसे पहला सवाल यही है कि मेघायल जाएंगे कैसे तो आप गुवाहाटी तक दिल्ली से फ्लाइट ले सकते हैं। यहां से मेघालय लगभग 100 किलोमीटर है। इसके बाद टैक्सी बेस्ट रेहगी। हालांकि यहां पर कोई रेल सेवा नहीं है। आप केवल बस या फिर रोड ट्रिप में शिलांग पहुंच सकते हैं।

2) मेघालय पहुंचने पर कहां स्टे करें (Hotel & Hostels in Meghalaya) 

अगर शिलांग में रुकना चाहते हैं तो यहां पर कई अफॉर्डेबल होटल और होम स्टे मिल जाएंगे। वहीं आप ऑनलाइन साइट्स के जरिए भी होटल बुक कर सकते हैं। अगर आप ट्रिप के पहले होटल बुक कर रहे हैं तो हमेशा रुकने-ठहरने और खाने-पीने की पूरी जानकारी ले लें। इससे आप ट्रिप के दौरान पैसा भी बचा सकते हैं।

3) किस मौसम में प्लान करें मेघालय की ट्रिप (Which is the best month to visit Meghalaya) 

वैसे तो मेघालय का मौसम 12 महीनों सुहावना रहता है। हालांकि यहां पर अक्टूबर से अप्रैल महीने में टूरिज्म पीक पर होता है। ज्यादातर लोग बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाके में आने से बचते हैं। ये थोड़ा खतरनाक हो सकता है। यहां पर आप गुलाबी ठंड में आ सकते हैं।

4) मेघालय के स्ट्रीटफूड का उठाएं मजा (Meghalaya Famous Food List) 

वहीं, जब बात खाने की आती हैं तो मेघायल का स्ट्रीट फूड दिल में बस जाताहै। यहां आने पर आप ट्रेडिशनल फूड का लुत्फ उठाना बिल्कुल भी न भूलें। आप चावल और मीट से तैयार जादोह, कच्ची सोयाबीन से तैयार तुंगरीम्बाई और काले तिल के साथ बीफ से बनी दोहनेईहोंग चख सकते हैं। वहीं मीठा खाना पसंद हैं तो चावल-गुड़ से तैयार पुमालोई का भी स्वाद लें। इससे इतर टी लवर हैं तो मेघालय के बगानों में उगाई जाने वाली चाय को पीना बिल्कुल न भूलें।

5) मेघालय के प्रमुख पर्यटन स्थल ( Famous Tourist Places in Meghalaya) 

मेघालय अपनी बेमिसाल प्राकृतिक सुंदरता और अनोखे आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध है। बजट में यात्रा करते समय, उन खास जगहों को देखना न भूलें जो आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी। 

  • डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज- चेरापूंजी का यह अनोखा पुल पेड़ों की जड़ों से निर्मित है, जो यहां की सबसे अनूठी संरचनाओं के लिए जाना जाता है।
  • एलीफेंट फॉल्स- शिलांग के पास स्थित यह खूबसूरत जलप्रपात पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है और इसे देखने जरूर जाना चाहिए।
  •  मावल्यान्नांग-इसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है। यह अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है।
  • दावकी- भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित यह शहर अपनी साफ-सुथरी उमंगोट नदी और उस पर बने झूलते पुल के लिए प्रसिद्ध है।
  • क्रेम लियाट- यह गुफा मेघालय की समृद्ध भू-प्राकृतिक संरचनाओं का अद्भुत उदाहरण है और एडवेंचर लवर्स के लिए एक बेहतरीन स्थान है।

6) मेघालय घूमने के लिए समय और बजट (How much will a Meghalaya trip cost) 

अगर आप मेघालय ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए 4 नाइट और 5 डे जरूर होना चाहिए। जहां पहले दिन आप गुवाहाटी दूसरे दिन चेरापूंजी, तीसरे दिन डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, चौथे दिन मानवलिननॉन्ग और आखिर दिन गुवाहाटी वापस आ सकते हैं। जहां तक बजट की बात अगर आप सोलो ट्रिप जा रहे हैं तो 20-25 हजार में ट्रिप पूरा कर सकते हैं। वहीं, कपल ट्रिप में 30-35 हजार रुपए खर्च हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कुल्लू-मनाली हुआ पुराना ! वीकेंड संग बजट में फिट होगी ये ऑफबीट डेस्टिनेशन