Travel Essentials: बारिश में ट्रेवल कर रहे हैं प्लान, बैग में जरूर रखें ये 4 सामान

Published : Aug 27, 2025, 05:22 PM IST
 How to pack your bag in Rainy Season

सार

How to pack your bag in Rainy Season: बारिश के मौसम में ट्रैवल करने जा रहे हैं? जानिए रेनकोट, वाटरप्रूफ शूज, जिपलॉक बैग और जरूरी सामान पैक करने के आसान टिप्स, ताकि बारिश में भी आपका सफर आरामदायक और सुरक्षित रहे।

Rainy Season Bag Packing: अगर ट्रैवल करने जा रहे हैं, तो मौसम के हिसाब से बैकपैक करना बेहद जरूरी होता है। अचानक से बारिश में कहीं जाने का प्लान बन जाए तो ऐसे में बैक पैक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने कीमती सामान को बचाने के लिए थोड़ा ज्यादा जुगाड़ करना पड़ता है। आईए जानते हैं कि बारिश के मौसम में अगर ट्रैवलिंग करनी हो तो बैगपैक करते समय किन चीजों को जरूर पड़ती है।

बैग में जरूर पैक करें रेनकोट

बारिश हल्की हो रही हो या फिर ज्यादा, खुद को गीला होने से बचाने के लिए रेनकोट या फिर पोंचो जरूर बैग में पैक करें। वारिश में बैग भी आपका वॉटर प्रूफ होना चाहिए ताकि अंदर रखा सामान गीला न हो।

पैरों के लिए चुनें वॉटरप्रूफ शूज

आपको बारिश में चलने के लिए वाटरप्रूफ शूज या फिर बूट की जरूरत पड़ेगी। कभी भी गलती से लेदर के शूज ना तो पहनें और न ही पैक करें। अगर बारिश में पैर गीले होते रहेंगे तो फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है इसलिए पैरों की देखभाल जरूर करें। 

और पढ़ें: Workcation Best Hill Stations: लैपटॉप भी खुलेगा और वेकेशन भी मनेगा! 5 हिल स्टेशन बने नए वर्केशन स्पॉट

1 नहीं 2 टॉवेल करें पैक

अपने बैग में एक ही जगह 2 टॉवेल रखें। बारिश के मौसम में अगर गीले हो जाते हैं, तो टॉवेल पोंछने के काम आएगी और दूसरी टॉवल आप बाद में इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बैग पैकिंग करते समय जरूर रखें जिपलॉक बैग

मानसून में ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो बैक पैक करते समय अपने बैग में कुछ जिपलॉक बैग रख लें या फिर प्लास्टिक पॉलिथीन रखें। यह कई चीजों को गीला होने से बचाने के काम आती है। आप जिमलॉक बैग में जरूरी सामान जैसे कि घड़ी, चार्जर, हेडफोन, चार्जर आदि चीजों को सुरक्षित रख सकते हैं। बारिश में बैग के अंदर ही फोन रखें ताकि वो गीला न हो जाए। ऐसा करके आप आसानी से बारिश में कीमती चीजों को बचा पाएंगे। 

और पढ़ें: Vaishno Devi Travel Tips: वैष्णो देवी मंदिर यात्रा भी नहीं सुरक्षित, इन 4 खतरों से रहे बचकर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?