Shoes Packing Hacks: ट्रेवल में जूते कैसे पैक करें? जानें 3 आसान और स्मार्ट हैक

Published : Sep 13, 2025, 07:19 PM IST
How to pack shoes for moving without shoe boxes while Travelling

सार

Shoe packing ideas for luggage: अब ट्रेवलिंग में जूतों के बॉक्स ढोने की जरूरत नहीं है। बस इन 3 आसान हैक्स को फॉलो करें। आपके जूते भी सेफ रहेंगे और बैग में स्पेस भी आसानी से मैनेज हो जाएगा।

ट्रैवलिंग का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है बैग पैकिंग। कपड़े, कॉस्मेटिक, चार्जर, डॉक्यूमेंट्स सबकी लिस्ट तैयार हो जाती है। लेकिन जब बात आती है जूते पैक करने की, तो यह सबसे पेचीदा काम लगता है। वजह भी साफ है अगर जूतों को बॉक्स में रखेंगे तो बैग का आधा स्पेस वहीं खत्म हो जाता है और अगर बिना बॉक्स के रख दें तो जूते दबकर अपनी शेप खो सकते हैं या फिर कपड़ों को गंदा कर सकते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग जूतों की पैकिंग को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं। जी हां, अगर पैकिंग स्मार्ट तरीके से न हो तो महंगे जूते खराब हो सकते हैं और सफर का मजा भी किरकिरा हो सकता है। आद हम आपके लिए लेकर आए हैं जूते पैक करने के 3 आसान और स्मार्ट हैक, जिनकी मदद से आप अपने फुटवियर को बिना किसी टेंशन के ट्रैवल बैग में फिट कर पाएंगे। ये हैक्स न सिर्फ आपके बैग की जगह बचाएंगे बल्कि आपके जूतों को सफर के दौरान गंदगी और नुकसान से भी बचाएंगे।

शू बैग या पॉलिथिन कवर का इस्तेमाल करें

आप ट्रेवलिंग के दौरान हर जूते को अलग-अलग कॉटन शू बैग या मोटी पॉलिथिन में पैक करें। अगर शू बैग न हो तो ट्रैवलिंग शॉप से मिलने वाले जिप-लॉक बैग भी बेस्ट ऑप्शन हैं। इससे जूते बैग के कपड़ों को गंदा नहीं करेंगे और उनकी शाइन भी बनी रहेगी।

और पढ़ें -  अक्टूबर में मणिपुर में लें हल्की सर्दी का मजा, प्राकृतिक सुंदरता और शांति मोह लेंगे मन

जूतों के अंदर कपड़े या मोजे भरें

पैकिंग से पहले जूतों के अंदर रोल किए हुए मोजे, टी-शर्ट या छोटे कपड़े भर दें। इससे आपके नए जूते दबेंगे नहीं और उनकी शेप भी एकदम परफेक्ट बनी रहेगी। इसका फायदा ये होगा कि एक ही जगह पर स्पेस सेविंग और शू शेप प्रोटेक्शन दोनों मिलेगा।

और पढ़ें -  महिला ने किया एक दिन में 3 देशों की सैर, खर्च सिर्फ 3500 रुपए

ट्रैवलिंग बैग के निचले हिस्से में रखें जूते

ध्यान रखें हमेशा जूतों को बैग के बॉटम पार्ट में रखें। ऊपर कपड़े और हल्की चीजें रखें ताकि ट्रैवलिंग के दौरान जूते दबें नहीं। अगर आपके पास हार्ड-शेल सूटकेस है तो कोनों में जूते रखना और भी अच्छा ऑप्शन है। इससे बैग बैलेंस रहता है और बाकी सामान भी सेफ रहता है। अगर आपके जूते लेदर या फॉर्मल हैं, तो उनके ऊपर हल्का-सा बबल रैप या शॉल लपेट दें। इससे जूते स्क्रैच-फ्री रहेंगे और सफर के बाद भी नए जैसे दिखेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च