दुबई में भारतीय प्रवासियों के लिए पासपोर्ट के सख्त नियम, अप्लाई का ये नियम गया बदल

Published : Aug 30, 2025, 07:07 PM IST
Arvind Kejriwal passport renewal issue

सार

UAE passport guidelines: यूएई में भारतीय प्रवासियों के लिए पासपोर्ट आवेदन नियम बदले गए हैं। अब नए पासपोर्ट फोटो के लिए आईसीएओ गाइडलाइंस का पालन करना होगा। जानें UAE पासपोर्ट आवेदन की नई प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज।

UAE Passport Guidelines in hindi: यूएई में रह रहे भारतीय नागरिक को अब नए नियम के तहत पासपोर्ट आवेदन करना होगा। पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए नियमों के तहत आवेदन के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। आपको बताते चले कि UAE में लाखों भारतीय प्रवासी रह रहे हैं और इस बदलाव का उन पर असर पड़ेगा। आइए जानते हैं यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासियों के लिए पासपोर्ट अप्लाई करने के दौरान किन नियमों में बदलाव किया गया है।

आईसीएओ के अनुसार होंगी पासपोर्ट फोटो

नए पासपोर्ट आवेदकों को आवेदन जमा करते समय नए फोटोग्राफ की जरूरत पड़ेगी। पासपोर्ट आवेदकों के लिए आईसीएओ की तरह से तस्वीरों के लिए नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। पासपोर्ट सेवा पोर्टल के जरिए दूतावास के साथ साथ वाणिज्य दूतावासों को फोटोग्राफ्स के नए नियमों का पालन करने निर्देश दिए गए हैं।यानी अब 1 सितंबर से नए आवेदन जमा करने के लिए आईसीएओ के अनुसार फोटोग्राफ की जरूरत पड़ेगी। जानिए पासपोर्ट में फोटो संबंधी क्या नए निर्देश दिए गये हैं।

नए पासपोर्ट फोटो के लिए ये हैं नए दिशानिर्देश

  • नए नियम के अनुसार पासपोर्ट फोटो में कुछ बदलाव होंगे। जानिए नए पासपोर्ट फोटो के क्या दिशा निर्देश दिए गए हैं।
  • रंगीन फोटो का आकार 630*810 पिक्सल होगा और साथ ही सफेद बैकग्राउंड रहेगा।
  •  सिर और कंधों का क्लोजअप, चेहरे फ्रेम का करीब 85 प्रतिशत भाग धके।
  • फोटो में पूरा चेहरा दिखना चाहिए, फ्रंट व्यू, खुली आंखों और चेहरे पर नेचुरल एक्सप्रेशन होना चाहिए।
  • आंखों के आसपास बाल नहीं होने चाहिए। ना तो मुंह बंद होना चाहिए और ना ही आसपास कोई शैडो हो। लाल आंखें या फ्लैश बिल्कुल ना हो।
  • फोटो में एक समान लाइटिंग होनी चाहिए और सिर्फ फ्रेम के बीच में हो सिर होना चाहिए।
  •  फोटो लगभग 1.5 मीटर की दूरी से ली गई हो।
  •  रिफ्लेक्शन से बचने के लिए फोटो में चश्मा नहीं लगना चाहिए।
  •  सिर को ढकने की अनुमति केवल धार्मिक कारणों से दी जा सकती है लेकिन चेहरा पूरी तरह से साफ देखना चाहिए।
  • फोटो में किसी भी तरह का फिल्टर इस्तेमाल न किया गया हो।

और पढ़ें: मात्र 50 हजार में होगा चार धाम यात्रा, IRCTC लाया है सितंबर के लिए शानदार ऑफर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?