IRCTC September Package: IRCTC आए दिन अपने यात्रियों के लिए तमाम तरह के टूर पैकेज लेकर आते रहता है। हालही में सितंबर के लिए IRCTC चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज लाया है, चलिए इस पैकेज के डिटेल को विस्तार से समझते हैं।
Char Dham IRCTC Package Itinerary: चार धाम यात्रा के लिए सितंबर का ये महीना बहुत अच्छा होता। ये मौसम न सिर्फ सुहावना और अच्छा होता है, बल्कि चार धाम का ये मनमोहक दृश्य भी बहुत शानदार लगता है। आजकल लोग चारधाम यात्रा अकेले या परिवार के साथ जाने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं, जो चारधाम यात्रा के लिए प्लान कर रहे हैं और अच्छी टूर पैक की तलाश में हैं, तो आज हम आपके साथ IRCTC का ट्रैवल पैकेज शेयर करेंगे, जिसमें आप चार धाम यात्रा पुरी सहूलियत के साथ कर सकते हैं।
चार धाम यात्रा के टूर पैकेज के डीटेल
चारधाम यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी, इसलिए आपको सबसे पहले दिल्ली जाना पड़ेगा।
इस पैकेज में आपको 11 रात और 12 दिनों तक सफर करेंगे। जिसकी व्यवस्था IRCTC की ओर से होगी।
IRCTC के इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री इन 4 जगहों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
इस पैकेज की मदद से आप आराम से चारधाम यात्रा कर पाएंगे और कई सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
IRCTC के इस पैकेज का नाम है CHARDHAM YATRA EX DELHI है।
अगर आपको ये चारधाम यात्रा करना ही है, तो आगे मिलने वाली सभी सुविधाओं को जानने के लिए टिकट बुक करें।