मात्र 50 हजार में होगा चार धाम यात्रा, IRCTC लाया है सितंबर के लिए शानदार ऑफर

Published : Aug 29, 2025, 05:56 PM IST
IRCTC Char Dham Yatra tour package

सार

IRCTC September Package: IRCTC आए दिन अपने यात्रियों के लिए तमाम तरह के टूर पैकेज लेकर आते रहता है। हालही में सितंबर के लिए IRCTC चार धाम यात्रा के लिए टूर पैकेज लाया है, चलिए इस पैकेज के डिटेल को विस्तार से समझते हैं।

Char Dham IRCTC Package Itinerary: चार धाम यात्रा के लिए सितंबर का ये महीना बहुत अच्छा होता। ये मौसम न सिर्फ सुहावना और अच्छा होता है, बल्कि चार धाम का ये मनमोहक दृश्य भी बहुत शानदार लगता है। आजकल लोग चारधाम यात्रा अकेले या परिवार के साथ जाने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं, जो चारधाम यात्रा के लिए प्लान कर रहे हैं और अच्छी टूर पैक की तलाश में हैं, तो आज हम आपके साथ IRCTC का ट्रैवल पैकेज शेयर करेंगे, जिसमें आप चार धाम यात्रा पुरी सहूलियत के साथ कर सकते हैं। 

चार धाम यात्रा के टूर पैकेज के डीटेल

  • चारधाम यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी, इसलिए आपको सबसे पहले दिल्ली जाना पड़ेगा।
  • इस पैकेज में आपको 11 रात और 12 दिनों तक सफर करेंगे। जिसकी व्यवस्था IRCTC की ओर से होगी।
  • IRCTC के इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री इन 4 जगहों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
  • इस पैकेज की मदद से आप आराम से चारधाम यात्रा कर पाएंगे और कई सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
  • IRCTC के इस पैकेज का नाम है  CHARDHAM YATRA EX DELHI है।
  • अगर आपको ये चारधाम यात्रा करना ही है, तो आगे मिलने वाली सभी सुविधाओं को जानने के लिए टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- वाइफ-गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ घूमने जाना है तो शानदार हैं भारत की ये 5 जगह

चारधाम यात्रा के लिए क्या होगी पूरी पैकेज फीस?

  • चारधाम यात्रा में 2 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 54000 रुपये की फीस तय की गई है।
  • अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं, तो ये सिंगल फीस कम होकर प्रति व्यक्ति में 49000 रुपये होगी।
  • बच्चों के लिए इस पैकेज का फीस 30000 रुपये है।
  • अगर आप यात्रा के लिए पैकेज बुक करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर टिकट बुक करें।

चारधाम यात्रा के इस पैकेज में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी?

  • हर दिन 1 लीटर पानी की बोतल के साथ नाश्ता और रात का खाना मिलेगा।
  • खाने की लिस्ट में लंच की सुविधा नहीं होगी, इसकी व्यवस्था आपको स्वयं करनी होगी।
  • यात्रा के लिए पिक-अप और ड्रॉप के लिए गाड़ी की सुविधा होगी।
  • टिकट में ही 11 रातों के लिए शेयरिंग के हिसाब से होटल का खर्च शामिल होगा।

इसे भी पढ़ें- IRCTC के शॉर्ट ट्रिप पैकेज, वाघा बॉर्डर से शिरडी तक सिर्फ 3 दिन में !

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?