वाइफ-गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ घूमने जाना है तो शानदार हैं भारत की ये 5 जगह
Unique places to travel in India before 30: 30-35 साल के पहले घूम आएं भारत की ये शानदार जगह, जो कपल और दोस्तों दोनों के लिए है परफेक्ट। 30-35 के बाद शादी और फैमिली की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी, जिसके बाद घूमने में वो मजा कहां, जो शादी के पहले आती है।

30-35 साल के पहले घूम आएं भारत की ये शानदार जगहें
ट्रैवल लवर का कहना है कि 30–35 की उम्र से पहले लाइफ में कुछ ऐसे ट्रैवल एक्सपीरियंस है जिन्हें जरूर कर लेना चाहिए, ये मेमोरिज हैं, जो बाद में यादें बनकर हमेशा साथ रहें। शादीशुदा हैं तो पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप, रिलेशनशिप में हैं तो कपल हॉलिडे और अगर सिंगल हैं तो दोस्तों के साथ धमाल करना हर कोई चाहता है कि उसकी ट्रैवल डायरी में कुछ यादगार डेस्टिनेशन जरूर हों। ऐसी लाइफ टाइम मेमोरेबल एक्सपीरियंस चाहिए, तो भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो यंग एज ग्रुप के लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट हैं- जहां आपको मिलेगा रोमांस, एडवेंचर और रिलैक्सेशन का भंडार।
अंडमान निकोबार-कपल्स के लिए पैराडाइज
अगर आप किसी ट्रॉपिकल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो अंडमान से बेहतर कुछ नहीं। यहां का हैवलॉक आइलैंड, स्कूबा डाइविंग और बीच का रोमांस इसे कपल्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बना देता है। वहीं दोस्तों के साथ यहां का वॉटर स्पोर्ट्स और बीच कैंपिंग लाइफटाइम मेमोरी बनाएगा।
इसे भी पढ़ें- IRCTC के शॉर्ट ट्रिप पैकेज, वाघा बॉर्डर से शिरडी तक सिर्फ 3 दिन में !
लद्दाख-रोड ट्रिप का ड्रीम डेस्टिनेशन
30-35 साल के पहले अगर लद्दाख की ट्रिप नहीं की तो लाइफ का एक बड़ा एक्सपीरियंस मिस हो जाएगा। चाहे बाइक ट्रिप हो या कार ट्रिप - लेह, नुब्रा वैली, पैंगोंग लेक और खारदुंगला जाना एकदम ड्रीम जर्नी है। कपल्स यहां की शांति और नेचर का रोमांटिक अनुभव ले सकते हैं और दोस्तों के लिए ये एक एडवेंचर- मस्ती से भरपूर ट्रिप है।
ऋषिकेश-एडवेंचर प्लस स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस
अगर आपको ट्रैवल में थोड़ा एडवेंचर चाहिए तो ऋषिकेश भी बेस्ट स्पॉट है। यहां का रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और कैंपिंग दोस्तों के साथ लाइफटाइम मेमोरी बन सकती है। वहीं कपल्स के लिए गंगा घाट पर शाम की आरती देखना और पहाड़ों के बीच शांत माहौल का एक्सपीरियंस बहुत सुकून भरा होता है।
गोवा-फ्रेंड्स और कपल्स के लिए अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन
गोवा का नाम लिए बिना यंग ट्रैवल लिस्ट अधूरी है। यहां के बीच, वाटर स्पोर्ट्स, बीच पार्टी और नाइट लाइफ दोस्तों के साथ धमाल और मौज मस्ती करने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। वहीं अगर आप वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ आए हैं तो बीच पर सनसेट देखते हुए रोमांटिक वॉक और बीच साइड में डिनर का मजा लिया जा सकता है।
शिमला मनाली-एडवेंचर और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो
हिमाचल प्रदेश का शिमला और मनाली कपल्स और दोस्तों दोनों के लिए ही हॉटस्पॉट है। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग, रोहतांग पास की रोड ट्रिप और मॉल रोड की नाइट वाइब्स, इसे बेस्ट ट्रैवल लिस्ट में डालते हैं। कपल्स यहां हनीमून जैसा रोमांस एंजॉय कर सकते हैं और दोस्तों के साथ रोड ट्रिप का मजा जिंदगी भर याद रहने वाला होगा।