25वें जन्मदिन पर यहां अविवाहितों को दी जाती है 'सजा', दालचीनी से नहलाकर किया जाता है ये काम

दुनिया में हर देश की अपनी अजीबोगरीब परंपरा होती है। जिसका पालन सालों से किया जा रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह की मान्यताओं को निभाने में पीछे हटते नहीं हैं। डेनमार्क में एक विचित्र मान्यता है जिसके बारे में जाकर आप हैरान रह जाएंगे।

Nitu Kumari | Published : May 25, 2022 7:21 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी के लिए हर जगह अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है। हालांकि ये जरूरी नहीं की तय उम्र सीमा में ही विवाह के बंधन में बंधना है। रखी गई उम्र सीमा के आगे भी आप सातफेरे ले सकते हैं। इसके लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं हैं। लेकिन डेनमार्क में अगर तय समय से शादी नहीं होती तो सजा दी जाती है। सजा भी बड़ी विचित्र होती है।

सजा देने के लिए दालचीनी का प्रयोग किया जाता है। सुनकर हैरान हो गए ना। दरअसल, दालचीनी जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया मसाले के तौर पर करता है वहीं, यहां सजा देने केलिए किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेनमार्क में जो लोग अपना 25वां जन्मदिन मनाते हैं। उन्हें ये सजा दी जाती है। हालांकि ये सभी को नहीं दिया जाता। जो लोग 25 साल के हो गए और शादी के बिना हैं उन्हें दालचीनी से नहलाया जाता है। 

Latest Videos

25 साल की उम्र तक शादी नहीं करने वालों को दी जाती है ये 'सजा'

शख्स को उपर से नीचे तक दालचीनी के पाउडर से ढक दिया जाता है। मान्यता है कि सैंकड़ों साल पहले जब मसाले बेचने वाले सेल्समैन एक शहर से दूसरे शहर जाते थे तो उनकी शादी नहीं होती थी। उन्हें कोई पार्टनर नहीं मिलते थे। जिसकी वजह से वो लंबे वक्त तक अविवाहित ही रहते थे। इस तरह के पुरुष को पेपर डूड्स और महिलाओं को पेपर मेडन कहते हैं।

डेनमार्क में शादी के लिए कोई दबाव नहीं

हालांकि डेनमार्क में शादी को लेकर कोई दबाव नहीं होता है। बल्कि परंपरा को निभाया जाता है। कई बार तो मजाक में लोग दालचीनी में अंडे मिला देते हैं जिसकी वजह से वो शरीर पर चिपक जाता है। सजा पानेवाले को इसे छुड़ाने में वक्त लगता है। इस सजा को अब सिर्फ मजाक के तौर पर दिया जाता है जिसमें सजा पानेवाला भी एन्जॉय करता है। दरअसल, डेनमार्क में शादी के लिए पाबंदी नहीं है। यहां पुरुषों को शादी करने की औसत उम्र 34 साल है जबकि औरतों को 32 साल। 

और पढ़ें:

मंकीपॉक्स का बढ़ रहा है खतरा, विदेश में यात्रा करने से भले ध्यान रखें ये जरूरी बातें

40 के पार भी रहना है फिट तो सुष्मिता सेन से ले सकते हैं 3 जबरदस्त हेल्दी टिप्स

पीरियड्स के समय Menstrual Hygiene का रखें ख्याल, इन टिप्स को ना करें नजर अंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh