सर्दियों में ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश और रहना है कंफर्टेबल, तो पहने इस तरह की ड्रेस

क्या आप भी सर्दियों में अपने कपड़ों को लेकर बहुत कंफ्यूज हो जाते और खासकर ऑफिस में क्या पहना जाए इसे लेकर बड़ा ही कंफ्यूजन होता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में आपको किस तरीके के ऑफिस वियर पहनना चाहिए।

Deepali Virk | / Updated: Nov 25 2022, 07:00 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : चाहे कोई भी हो ऑफिस में हर कोई कंफर्टेबल, स्टाइलिश और प्रेजेंटेबल लगना चाहता है। इसके लिए ज्यादातर लोग फॉर्मल वियर कैरी करते हैं। ऐसे में ठंड में हम किस तरीके का ऑफिस वियर कैरी करें यह बड़ा सवाल होता है, क्योंकि ऑफिस में हो हूडी और प्रिंटेड स्वेटर पहनना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में आपको कैसे कपड़े ऑफिस में पहनना चाहिए....

प्लेन स्वेटशर्ट 
ऑफिस में आप प्रिंट या कुछ मैटर वाली स्वेटशर्ट पहनने की जगह प्लेन स्वेटशर्ट कैरी कर सकते हैं। यह आपको बेहद ही एलिगेंट लुक देगा। इसके साथ आप पेंसिल स्कर्ट या जेगिंग्स पहन सकते हैं।

Latest Videos

ओवरकोट
ऑफिस वियर के लिए विंटर में ओवरकोट सबसे ज्यादा कंफर्टेबल और स्टाइलिश होता है। आप इसे कुर्ती, साड़ी, जींस, टीशर्ट, शर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं और ओवरकोट के साथ अगर आप एक स्कार्फ कैरी करेंगे, तो यह आपके लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना देता है।

बूट्स 
अगर आप सर्दियों में अपने फुटवियर को लेकर थोड़ा कंफ्यूज है और सैंडल्स के साथ सॉक्स पहनना पसंद नहीं करते तो ऑफिस में आप लॉन्ग, शॉट या एंकल लेंथ बूट्स कैरी कर सकते हैं। यह आपके पैरों को गर्म भी रखते हैं और काफी स्टाइलिश भी लगते हैं।

ओवरसाइज ब्लेजर
इन दिनों ओवरसाइज ब्लेजर्स का ट्रेंड काफी ज्यादा है। यह स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल और कोजी भी होते हैं। ऐसे में आप ओवरसाइज ब्लेजर अपने ऑफिस वियर के लिए चुन सकते हैं।

शॉर्ट जैकेट और कोट 
अगर आप ऑफिस में फॉर्मल वियर पहनना पसंद करते हैं, तो इसके साथ आप शॉर्ट कोर्ट या जैकेट्स कैरी कर सकते हैं। यह काफी स्टाइलिश लगती हैं और आपके लुक में चार चांद भी लगाती है।

कॉट सूट 
इन दिनों कॉट सूट का चलन बहुत ज्यादा है। आप एक सिंगल कलर का पेंट और कोट बनवा सकते हैं। यह काफी स्टाइलिश लगता है और खासकर बैल बॉटम और वाइड लेग पैंट्स के साथ कोर्ट पहनना आपके लुक और एनहांस करता है और आपकी हाइट भी लंबी लगती है।

और पढ़ें: 3 बच्चे पैदा करने के बाद भी इतनी ग्लैमरस है इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, देखें हॉट PHOTOS

ग्रैजुएट लड़की कब्रिस्तान में करती है जॉब, मिलती है 45000 रुपये सैलरी, पढ़ें दिलचस्प कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल