जानिए किस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा, रिस्क होने से पहले बचाएं जान

अस्पताल में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ब्लड ग्रुप का अध्ययन किया। इस रिपोर्ट में दो ब्लड ग्रुप के लोगों में सबसे ज्यादा संक्रमण देखा गया।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। संक्रमित लोगों की बल्ड टेस्ट के आधार पर ही दवाइयां और इलाज दिया जा रहा है। पर क्या आप जानते हैं कि किस बल्ड ग्रुप के लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा है? हम आपको इसके लेकर सावधानी बता रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण पर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ब्लड ग्रुप के अनुसार संक्रमित लोगों पर अध्ययन किया गया था। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर सभी देश की सरकार अपने नागरिकों के लिए तरह-तरह की हेल्थ एडवाइजरी जारी कर रही है। लोगों को इसके संक्रमण से बचाने में मदद के लिए भारत में भी एक दिन का लॉकडाउन किया गया है।

Latest Videos

दो कैटेगरी के ब्लड ग्रुप वाले को खतरा

चीन में हुबेई प्रांत के एक जिनइंतान नाम के अस्पताल में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ब्लड ग्रुप का अध्ययन किया। इस रिपोर्ट में दो ब्लड ग्रुप के लोगों में सबसे ज्यादा संक्रमण देखा गया। जारी की गई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सबसे ज्यादा खतरा दो कैटेगरी के ब्लड ग्रुप वाले लोगों को है- 

ये ब्लड ग्रुप हैं ए (A) और ओ (O) ब्लड ग्रुप क्योंकि इन दोनों ही ब्लड ग्रुप के लोगों ने अधिक जान गंवाई हैं। 

रिसर्च के अनुसार यह बताया गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या ब्लड ग्रुप A से है। रिसर्च में यह देखा गया कि 2173 लोगों में से 206 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से ही मौत हो गई थी जिसमें 85 लोगों का ब्लड ग्रुप एक था। जबकि 52 फ़ीसदी लोग ऐसे थे जिनका ब्लड ग्रुप O था। हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह बात स्पष्ट की है कि इन ब्लड ग्रुप वाले लोगों को डरने की कोई भी जरूरत नहीं है।

सावधानी बरतने की जरूरत

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसका मतलब आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए जो भी हेल्थ एडवाइजरी अभी तक मिली है उसका जरूर पालन करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

स्ट्रेस न लें

अगर आपका ब्लड ग्रुप है तो आप बिल्कुल भी ना घबराएं, क्योंकि घबराने के कारण आपका स्ट्रेस बढ़ सकता है और इस कारण आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होगी। हालांकि सावधानी बरतते हुए आप ऐसे क्षेत्रों में ना जाएं, जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है और लोगों की भीड़ में भी जाने से बचें। ऐसा करके आप संक्रमण के खतरे को खुद ही रोक सकते हैं। 

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बदलें डाइट

रिपोर्ट आने के बाद ए ब्लड ग्रुप वाले लोग एहतियात के तौर पर अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ खाद्य पदार्थों को अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचे रहने के लिए सेफ्टी टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake