कई दिनों से घरों में बंद होने की वजह से हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार, ये 5 तरीके बचाएंगे

कोरोना वायरस के लागातर बढ़ते खतरे और लॉकडाउन की वजह से घर में बंद रहने की वजह से काफी लोग तनाव, चिंता और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है, जिससे बचना जरूरी है।
 

लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस के लागातर बढ़ते खतरे और लॉकडाउन की वजह से घर में बंद रहने की वजह से काफी लोग तनाव, चिंता और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है, जिससे बचना जरूरी है। दरअसल, कोरोना संकट की वजह से लोग अकेलापन के साथ आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। उनके मन में अपने व्यवसाय और रोजगार को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं पैदा हो रही हैं। वे सोचते हैं कि पता नहीं संकट का यह दौर कब तक चलेगा और उनका आत्मविश्वास कमजोर पड़ने लगता है। कुछ खास तरीके अपना कर डिप्रेशन की समस्या से बचाव संभव है। जानें इनके बारे में।

1. सेल्फ कॉन्फिडेंस बनाए रखें
किसी भी हाल में सेल्फ कॉन्फिडेंस को कमजोर नहीं पड़ने दें। हमेशा यह सोचें कि यह संकट सिर्फ आप पर नहीं आया है। पूरी दुनिया के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। देर-सबेर इसका कोई न कोई हल निकलेगा ही। इसलिए कोरोना को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करें। सुरक्षा के उपाय बेशक अपनाएं, लेकिन इसे लेकर किसी तरह के खौफ में रहने की जरूरत नहीं है। कोरोना से भी बड़ी महामारियों का लोगों ने सामना किया है। हौसला और हिम्मत बनाए रखें।

2. पसंद के काम करें
लॉकडाउन में घर में रहने के दौरान आपको जो काम पसंद हो, वह करें। किताबें पढ़ना पसंद हो तो किताबें पढ़ें, म्यूजिक सुनना पसंद हो तो म्यूजिक सुनें। टीवी पर प्रोग्राम देखें। मनपसंद फिल्में देखें। इससे समय बढ़िया कटेगा और बेकार की चिंता से बच सकेंगे।

3. पूरी नींद लें
रोज कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। आजकल काफी लोग जरूरत से कम नींद ले पाते हैं। इसकी वजह है स्मार्टफोन पर उनका व्यस्त रहना। वे देर रात तक सोशल साइटों पर एक्टिव रहते हैं। इससे समय से सो नहीं पाते। लोग अब देर से सोने और जल्दी जागने लगे हैं। मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर बहुत खराब पड़ता है। इस आदत को जितनी जल्दी छोड़ सकें, उतना ही अच्छा होगा।

4. लोगों से बातचीत करते रहें
जब आप खाली हों तो घर के लोगों से बातचीत करें। इससे आपके बीच बॉन्डिंग अच्छी होगी। जब आप बच्चों और परिवार के दूसरे लोगों से बातें करेंगे, तो उन्हें भी बेहतर महसूस होगा। अगर आपको कोई परेशानी हो रही है हो तो घर के लोगों से उसके बारे में बता सकते हैं। वे हमेशा आपके लिए बेहतर सोचेंगे।

5. पौष्टिक भोजन करें
अगर आप समय पर ठीक से नहीं खाते-पीते हैं तो इससे भी डिप्रेशन की समस्या बढ़ती है। इसलिए समय से नाश्ता करें। फिर टाइम पर लंच और डिनर करें। खाने में  दाल, हरी सब्जियां, सलाद और दूध-दही जरूर लें। फल और जूस का भी सेवन करें। चाय-कॉफी का कम इस्तेमाल करें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज