सावधान! बच्चों को PUBG से बचाइए: MP में 10वीं के छात्र ने की दोस्त की हत्या..क्योंकि वो 50 रुपए हार गया था

Published : Nov 26, 2021, 09:59 PM ISTUpdated : Nov 26, 2021, 10:04 PM IST
सावधान! बच्चों को PUBG से बचाइए: MP में 10वीं के छात्र ने की दोस्त की हत्या..क्योंकि वो 50 रुपए हार गया था

सार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली से जो मामला सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। जहां एक नाबालिग बच्चे ने अपने दोस्त यानि 10वीं के छात्र की पबजी में हारे 50 रुपए नहीं देने पर हत्या कर दी। 

सिंगरौली (मध्य प्रदेश). पबजी गेम का क्रेज बच्चों को खतरनाक मोड़ पर जाकर छोड़ रहा है। जहां रोजाना कई जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी ना तो बच्चे सबक ले रहे हैं और ना ही उनके परिजन इसको सीरयस ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से जो मामला सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। जहां एक नाबालिग बच्चे ने अपने दोस्त यानि 10वीं के छात्र की पबजी में हारे 50 रुपए नहीं देने पर हत्या कर दी। 

स्कूल गया तो लौटकर नहीं आया मासूम
दरअसल, पांच दिन पहले सोमवार को सिंगरौली जिले के कोनी गांव में रहने वाले 15 साल के आशीष की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आशीष दसवीं में पढ़ता था, वह सोमवार को स्कूल गया था, लेकिन शाम तक वो लौटकर नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजने के बाद इसकी सूचना और गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में कराई। जहां दो दिन बाद बुधवार को बच्चे का शव एक तालाब किनारे उसका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

बच्चे ने सुनाई दोस्त को मौत देने की कहानी
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि मृतक बच्चा आखिरी समय वह अपने दोस्त और क्लासमेट के साथ देखा गया था। पुलिस ने बच्चे को बुलाकार उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया और पूरा कहानी बयां कर दी। बच्चे ने बताया कि वह आशीष के साथ स्कूल के लंच टाइम में खेत पर गए हुए थे। जहां हम दोनों ने पबजी गेम खेला। इसमें आशीष मेरे साथ 50 रुपए हार गया, जब मैंने उससे पैसे मांगे तो वह मना करने लगा। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई होने लग जहां आरोपी बच्चे ने  पत्थर से आशीष के सिर पर हमला कर दिया। पत्थर लगते ही उसकी मौत हो गई। मृतक को खून से सना देख वह घबरा गया और शव को तालाब में फेंक दिया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

धार की भोजशाला में कड़ी सुरक्षा, बसंत पंचमी और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
Bhojshala Verdict: पूजा भी, नमाज़ भी-सुप्रीम कोर्ट ने कैसे सुलझाया वर्षों पुराना विवाद?