13 साल की बेटी बनी अपने पिता के बच्चे की मां, रोते हुए बोली-पापा बहुत गंदे हैं, रोज गंदा काम करते थे

मध्य प्रद्रेश में एक कलयुगी सौतेले बाप ने पिता-पत्री के रिश्ते को कलंकित किया है। हैवान अपनी ही नाबालिग बेटी का कई महीनों तक रेप करता रहा। अब पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया है।

भोपाल. पिता-पुत्री का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन मध्य प्रद्रेश में एक कलयुगी सौतेले बाप ने इसको कलंकित कर तार-तार कर दिया। हैवान अपनी नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप करता रहा।

कमरे में ताला डालकर बेटी को रखता था
दरअसल, यह शर्मसार कर देने वाली घटना सीहोर जिले में शुक्रवार को सामने आई है। जहां आरोपी अपनी 13 साल की बेटी को एक बंद कमरे में रखता था और रेप करने के बाद वो ताला डालकर जाकर चला जाता था। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी बेटी को गर्भवती भी कर दिया। 

Latest Videos

13 साल की पीड़िता ने दिया एक बच्चे को जन्म
 कुछ दिन पहले  किसी तरह से नाबालिग बाप के चंगुल से जब बाहर निकली तो उसको पड़ोसियों ने देख लिया और उसे किसी तरह थाने पहुंचाया।  जहां पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति भेज दिया। इसके बाद उसको आठ दिन पहले बालिका गृह भेजा गया। जहां उसने शुक्रवार को एक लड़के को जन्म दिया है। 

जब बेटी ने बताई आपबीती, तो छलक पड़े लोगों के आंसू...
पीड़िता ने बताया कि मैं और मेरी मम्मी बैतूल में रहते थे। इसके बाद जब मेरे पापा मर गए तो दूसरे पापा आ गए। जहां वो हम दोनों को लेकर नसरुल्लागंज आ गए। लेकिन यहां लाने के बाद वो रोज मां और मेरे साथ मारपीट करने लगे। कुछ दिनों बाद वो मेरे साथ गंदी हरकतें करने लगे। जब में चिल्लाती तो वो मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस देते थे। मैं किसी तरह घर से भागकर अमला दीदी के पास आ गई, लेकिन उन्होंने यहां भी मुझको तलाश कर लिया और साथ लेकर चले गए। कुछ दिनों बाद मम्मी को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया। फिर पहले की तरह मेरे साथ गंदा काम करने लगे। जैसे-तैसे में दोबारा जब बाहर निकली तो पास के लोगों ने मेरा पेट बड़ा देखकर कहा तुम थाने जाओ। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कड़ाके की ठंड में आस्था की गर्मी
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप
Mahakumbh 2025 : सुरक्षित कुंभ के लिए मुस्तैद टीम, अलर्ट मोड पर NDRF