
सतना. मप्र के सतना जिले स्थित प्रसिद्ध मैहर माता मंदिर से दर्शन करके गांव लौट रहे लोग रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। यूपी-मप्र की सीमा के चित्रकूट में उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 लोग घायल हो गए। इनमें से 12 की हालत गंभीर है। हादसे के बाद कई लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।
ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह..
एक्सीडेंट सतना जिले के अंतर्गत चित्रकूट के नया गांव के पास हुआ। बताते हैं कि चित्रकूट के ममसी खुर्द गांव के रहने वाले तीन दर्ज लोग बुधवार सुबह मैहर के दर्शन को आए थे। गुरुवार सुबह सभी वापस लौट रहे थे। सुबह जब ट्रैक्टर बदरा घाटी पर पहुंचा, तो ढलान पर ड्राइवर ने उसे न्यूट्रल कर दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को ट्रैक्टर के नीचे निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। CMS डॉ. एसएन मिश्र खुद इमरजेंसी पहुंचे और घायलों का ट्रीटमेंट किया। इससे पहले 108 और 102 एंबुलेंस प्रभारी अनुराग अग्रहरि ने तत्परता दिखाकर बिना कोई बिलंव किए घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।