
ग्वालियर (मध्य प्रदेश). देश में आए-दिन लगातार युवाओं के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कभी पढ़ाई तो कभी करियर के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक लड़के ने प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाया है। मृतक ने मरने से पहले अपने घर की दीवार पर एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें इसके पीछे की वजह बताई है।
सुसाइड नोट में हाईकोर्ट के एक कर्मचारी का जिक्र
दरअसल, आत्महत्या करने वाले युवक का नाम अंशुल पाल है। जिसकी उम्र महज 22 साल थी। वह ग्वालियर के जिला अस्पताल में एक लैब टैक्निशियन के तौर पर काम करता था। उसे पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। युवक ने मरने से पहले दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में लिखा है कि, वह ग्वालियर हाईकोर्ट में कार्यरत टाइपिस्ट दीपक श्रीवास्तव की वजह से आत्महत्या कर रहा है। वह मुझे रोज झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है।
प्रेमिका भी शक के दायरे में...
मृतक अंशुल ने अपने इस सुसाइड नोट में एक लड़की के नाम का जिक्र भी किया है। जिससे वह बेहद प्यार करता था। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने बताया की जिल लड़की का यहां पर नाम सामने आया है। हम जल्द ही उससे पूछताछ करेंगे। वहीं आरोपी दीपक श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस के अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि, वह दीवार लिखी बातों को मृतक की हैंडराइटिंग का मिलान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।