सुनहरे सपनों के साथ आया था शहर, सरकारी नौकरी भी मिल गई, फिर भी दिल नहीं भरा और चुन ली दर्दनाक मौत

Published : Jan 07, 2020, 02:58 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 02:59 PM IST
सुनहरे सपनों के साथ आया था शहर, सरकारी नौकरी भी मिल गई, फिर भी दिल नहीं भरा और चुन ली दर्दनाक मौत

सार

मध्य प्रदेश में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक युवा पुलिस में नौकरी करने के सुनहरे सपने देख रहा था और इसके लिए वह तैयारी भी कर रहा था। लेकिन अचानक उसने सुसाइड करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

इंदौर. मध्य प्रदेश में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक युवा पुलिस में नौकरी करने के सुनहरे सपने देख रहा था और इसके लिए वह तैयारी भी कर रहा था। लेकिन अचानक उसने सुसाइड करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि उसका जेल पहरी में चयन भी हो गया था।

सामने नहीं आई फांसी लगाने की वजह
दरअसल, यह घटना इंदौर शहर में सोमवार को सामने आई है। जहां 24 साल के युवा रवि ने अपने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि युवक के मरने के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। उसने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया।

दो साल से पुलिस की कर रहा था तैयारी
बता दें कि रवि इंदौर के गंगा बिहार कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर अपने दोस्त के साथ रहता था। वह यहां पिछले दो साल से रहकर पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। उसके दोस्तों ने बताया उसने कभी तनाब की बात नहीं बताई और ना ही हमको ऐसा लगा कि वो टेंशन में है।

जेल पहरी में हो चुका था उसका चयहन
मृतक के दोस्त राहुल रघुवंशी ने बताया कि मैं करीब शाम 7 बजे लाइब्रेरी से लौटकर आया तो वह फंदे पर झूल रहा था। रवि मेरे साथ ही रोज लाइब्रेरी जाया करता था, लेकिन सोमवार को नहीं गया था। वह ऐसा करेगा यह सोचा नहीं था। जबकि उसका चयन जेल पहरी में हो गया था। इसमें उसकी वेटिंग 23 थी। वो तीन महीने घर पर रहने के बाद इंदौर आया था।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी