जानवर को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार ट्रक में जा धंसी, मंदिर से लौट रहे दम्पती सहित 3 की मौत

Published : Aug 18, 2020, 05:08 PM IST
जानवर को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई कार ट्रक में जा धंसी, मंदिर से लौट रहे दम्पती सहित 3 की मौत

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में कार सवार दम्पती सहित एक अन्य युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दम्पती के बच्चे भी घायल हुए हैं। ये लोग सोमवार शाम को चित्रकूट में दर्शन के लिए गए थे। देर रात दर्शन के बाद ये गढ़ीमलहरा की ओर रवाना हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए महाराजपुर अस्पताल भेजा गया।

छतरपुर, मध्य  प्रदेश. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में कार सवार दम्पती सहित एक अन्य युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दम्पती के बच्चे भी घायल हुए हैं। ये लोग सोमवार शाम को चित्रकूट में दर्शन के लिए गए थे। देर रात दर्शन के बाद ये गढ़ीमलहरा की ओर रवाना हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए महाराजपुर अस्पताल भेजा गया। 

पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर गढ़ीमलहरा के नजदीक हुआ। महाराजपुर के गांव सिंहपुर के रहने वाले 35 वर्षीय जंगबहादुर सिंह राजपूत अपनी पत्नी विशाखा(30) और दो बच्चों दीपक और दीपिका के अलावा 22 वर्षीय रोहित तिवारी के साथ इंडिका कार से चित्रकूट गए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ। इसमें दम्पती और रोहित तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चे घायल हैं। किसी जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई थी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी