माता पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी मासूम, DJ ने किडनैप कर किया रेप और मार डाला

Published : Dec 05, 2019, 10:38 PM IST
माता पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी मासूम, DJ ने किडनैप कर किया रेप और मार डाला

सार

देश में बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद के बाद मध्यप्रदेश के महू में भी 4 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। 

इंदौर. देश में बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद के बाद मध्यप्रदेश के महू में भी 4 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। महू रेलवे स्टेशन के पास यह मासूम अपने माता पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी। देर रात आरोपी युवक अंकित सिंह नशे की हालत में वहां पहुंचा और मासूम को अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद वह उसे पास के ही एक खंडहर मकान में ले गया, जहां उसने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और लाश को वहीं छोड़कर अपने घर जाकर सो गया। 

अगले दिन पुलिस को मासूम के गुमशुदा होने की खबर मिली और पास के ही खंडहर से उसकी बिना कपड़ों की लाश भी मिली, जिसके बाद पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या का शक हो गया था। CCTV फुटेज और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने अंकित सिंह को हिरासत में लेकर पूंछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मासूम की हत्या करने के बाद वह अपने घर जाकर सो गया था और अगले दिन घर की खिड़की से पुलिस की कार्रवाई देख रहा था। 

आरोपी अंकित सिंह पेशे से DJ यानी डिस्क जॉकी है और लोगों की शादी में गाने बजाकर अपना गुजर बसर करता है। आरोपी की शादी हो चुकी है और उसकी पत्नी गर्भवती भी है। अंकित ने इससे पहले भी रेलवे स्टेशन के पास एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, पर इस मामले में पुलिस के पास कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था। CCTV फुटेज देखते ही लोगों ने अंकित का नाम लिया था और इसके घर का पता भी बताया था, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।        
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील