5 साल के बच्चे की दोनों आंखें निकल आईं बाहर, पिता कमाता है 6 हजार और इलाज का खर्च 25 लाख रुपए

राजधानी भोपाल का रहने वाला एक परिवार अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। पिता महीने के 6 हजार रुपए कमाता है और बेटे के इलाज में 25 लाख रुपए का खर्च आ रहा है।

भोपाल. राजधानी भोपाल का रहने वाला एक परिवार अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। उन्होंने मासूम को दिल्ली एम्स तक दिखा दिया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को वेस्कुलर ट्यूमर बताया है। इसके इलाज का खर्च 25 लाख रुपए, जो सर्जरी कराने में आएगा।

खेलते-खेलते बच्चे आंख आ गई बाहर
दरअसल, मुकेश कुशवाह का बेटा ओम सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित है। वह जैसे-तैसे इसका इलाज करा रहे थे। लेकिन  21 दिसंबर की रात में बच्चे के खेलते-खेलते अचानक उसकी बाईं आंख बाहर निकल आई। परिवार के सभी लोग बेटे की हालत देख घबरा गए। जब वह सुबह एक निजी डॉक्टर के पास लेकर गए तो उनको एक आई ड्राप दे दिया गया। लेकिन हालत में सुधार की जगह और बिगड़ती चली गई और उसकी दोनों आंखे बाहर आ गईं। इसके बाद वो बच्चे को हमीदिया अस्पातल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने कहा-आपके बेटे को वेस्कुलर ट्यूमर है। 

Latest Videos

25 लाख रुपए आ रहा इलाज का खर्च
हमीदिया अस्पातल के नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. कविता कुमार ने पीड़ित परिवार को कहा की आपके बेटे का इलाज यहां संभव नहीं है। हमको जो करना था वह हमने किया, लेकिन इसका आगे का इलाज यहां नहीं हो सकता है। इसलिए हम उसे एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर रहे हैं। बच्चे के पिता मुकेश उसको लेकर दिल्ली गए तो पता चला कि इलाज में 25 लाख रुपए खर्च आएगा। हालांकि परिवार आयुष्मान भारत योजना का हितग्राही है। लेकिन इसमें तो सिर्फ 5 लाख रुपए तका ट्रीटमेंट हो सकता है। अब बाकी के बचे हुए पैसे कहां से आएंगे।

6 हजार रुपए माह कमाता है पिता
दिल्ली से लौटने के बाद ओम की मां सुनीता आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री निवास से लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के कार्यालय गई। तो अधिकारियों ने बताया कि पहले आप  दिल्ली एम्स  से इलाज का एस्टीमेट बनाकर ले आओ, फिर हम कुछ करते हैं। लेकिन समस्या यह है कि  मुकेश कुशवाह मंडीदीप की फैक्ट्री में 6 हजार रुपए के महीने की नौकरी करता है। उसके पास अब इतने रुपए भी नहीं कि वह फिर दे दिल्ली जा सके। महिला ने अब इसके लिए बाल कल्याण समिति में गुहार लगाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?