19 साल पहले मरने की भविष्यवाणी करने वाले बुजुर्ग की मौत, आमिर इसपर बना चुके हैं फिल्म

Published : Oct 26, 2019, 06:14 PM ISTUpdated : Oct 26, 2019, 06:25 PM IST
19 साल पहले मरने की भविष्यवाणी करने वाले बुजुर्ग की मौत, आमिर इसपर बना चुके हैं फिल्म

सार

19 साल पहले यानि 2005 में खुद के  मरने की भविष्यवाणी करने वाले 90 साल के कुंजीलाल की शनिवार को मौत हो गई। साल 2010 में उनके जीवन पर फिल्म पीपली लाइव बन चुकी है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था, मेरी मौत 20 अक्टूबर 2005 को करवा चौथ के दिन हो जाएगी।

बैतूल (मध्य प्रदेश). 19 साल पहले यानि 2005 में खुद के  मरने की भविष्यवाणी करने वाले 90 साल के कुंजीलाल की शनिवार को मौत हो गई। साल 2010 में उनके जीवन पर फिल्म पीपली लाइव बन चुकी है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था, मेरी मौत 20 अक्टूबर 2005 को करवा चौथ के दिन हो जाएगी।

रातों-रात स्टार बन गए थे मरने की भविष्यवाणी करने वाले कुंजीलाल
दरअसल, कुंजीलाल का बैतूल जिले के पिपला गांव में 20 अक्टूबर 1930 को जन्म हुआ था। उनके पूर्वज भविष्यवाणी का काम किया करते थे। इस वजह से उनके पास दूर-दूर के गांव से लोग आया करते थे। इसकी चलते कुंजीलाल ने जब अपनी मौत की तारीख घोषणा की तो वह देश की मीडिया में लाइव दिखाए जाने लगे थे। कई चैनल पर उनको 10-10 घंटे दिखाया जाता था। वह रातो-रात स्टार बन गए थे।  

जिंदा रहने पर दिया था अनोखा तर्क
हालांकि उनकी बताई तारीख पर कुंजीलाल की मृत्यू नही हुई। जब लोगों ने उनसे पूछा तो उन्होंने यह तर्क दिया कि मेरी पत्नी ने भगवान से करवाचौथ के दिन मेरे जिंदा रहने की दुआ मांगी थी, इसलिए मेरी मौत नहीं हुई। नहीं तो मेरी तो उस दिन मृत्यू होने ही वाली थी।

आमिर खान ने बनाई से इस विषय पर फिल्म
साल 2010 में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कुंजीलाल के ऊपर पीपली लाइव फिल्म का बनाई थी। जिसका  लेखन और निर्देशन अनुषा रिज़वी ने किया था। यह मूवी में कर्ज से परेशान किसान की कहानी पर आधारित थी, जिसमें एक किसान नत्था अपनी मौत की  भविष्यवाणी कर देता है। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे