बड़ी बहन को मौत की वजह बताकर मर गई छोटी बेटी, पिता-बोले वो बच्ची थी, मुझे बताते तो मैं उसको समझाता

मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 9वीं की एक छात्रा परीक्षा देकर अपने घर आई और आत्महत्या कर ली।


इंदौर. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 9वीं की एक छात्रा परीक्षा देकर अपने घर आई और आत्महत्या कर ली। जिस दिन बच्ची की खुदखुशी की उसी दिन उसका सामाजिक विज्ञान का एक्जाम था।

मृतका ने बहन को बताई मौत की वजह
दरअसल, यह घटना रविवार की रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में घटित हुई। जहां बच्ची के पिता चंद्र ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी शनिवार दे दिन सुबह 7 बजे वह परीक्षा देने गई थी। लेकिन रात को उसकी तबीयत खराब हो गई। बहन जब उससे पूछा तो बोली-मैंने जहर पी लिया है। जब बड़ी बेटी ने उससे इसके पीछे की वजह पूछी तो वह बोली-स्कूल में उसका पेपर और कॉपी छीनकर भगा दिया था। इसलिए मैंने ऐसा किया। जिसके बाद हमने उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Latest Videos

पिता ने कहा- वो तो बच्ची थी, मझको बताना था...
जब भाई स्कूल में मामला जानने के लिए गया तो पता चला कि स्कूल के टीचरों ने शिवानी इसलिए भगा दिया था कि वह नकल करती हुई पकड़ी गई थी। वहीं पुलिस को मृतका के पिता ने बताया कि मेरे तीनों बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। मैं समय पर फीस देता हूं। लेकिन स्कूल ऐसे करेगा यह मैंने सोचा नहीं था। यदि बेटी चीटिंग कर रही थी तो मुझको बता सकते थे। मैं उसको समझाता, वहां से भगाना सही नहीं था। वो तो बच्ची थी उसको इतनी कहां समझ।

स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी...
हालांकि घटना के तुंरत बाद पुलसि के तामाम आला अफसर अलर्ट हो गए। उन्होंने इस मामले में स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर बयानों के लिए तलब करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय