एक और वर्दीवाले 'बहादुर' ने सोशल मीडिया पर दिखाए तेवर-'साड्डा हक, इत्थे रख'

दो साल पहले खराब खाने का मुद्दा उठाकर अपनी नौकरी गंवाने वाले BSF के जवान तेजबहादुर के बाद मप्र में भी एक पुलिसवाले ने अपने हक के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी है। परिणाम, उसे लूप लाइन में डाल दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 12:00 PM IST

भोपाल.  -'साड्डा हक, इत्थे रख' इस फिल्मी गाने की स्टाइल में पुलिसवाले भी अपने हक की आवाज सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं। भाषा-शब्द और शैली भले ही इस गाने से अलग हो, लेकिन कोशिश यही है कि उनका हक मिले। मध्य प्रदेश पुलिसवाले अपने परिवारों के जरिये हक की आवाज उठा रहे हैं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उनके परिजन सरकार को लगातार घेर रहे हैं। इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाए जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को कथित तौर पर पोस्ट करने वाले जबलपुर के एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। जबलपुर के SPअमित सिंह ने मंगलवार को बताया,‘कांस्टेबल शुभम बाजपाई अपने मोबाइल नम्बर से सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर पुलिस व्यवस्था में सुधार लाए जाने सहित पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को पोस्ट कर रहा है।’

उन्होंने कहा कि इस कान्स्टेबल का यह कृत्य पुलिस आचरण के विपरीत है और उसके द्वारा की गई अनुशासनहीनता से पुलिस विभाग एवं शासन की छवि भी धूमिल हो रही है। इसके चलते उसे सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान यहां उसे पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। सिंह ने बताया कि शुभम जबलपुर जिले की नुनसर पुलिस चौकी में पदस्थ था। 

Latest Videos

 

अब जानें तेज बहादुर के बारे में...

बात 2017 की है, जब BSF के जवान तेज बहादुर ने खराब खाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। तेज ने आरोप लगाया था कि जो राशन जवानों के लिए आता है, उसे सीनियर आफिसर्स मार्केट में बेच देते हैं। इसके बाद से तेज बहादुर के लिए परेशानियां खड़ी होने लगी थीं। आखिरकार उन्हें BSF से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तेज अब राजनीति में उतर आए हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की कोशिश की थी। हालांकि उनका नामांकन रद्द हो गया था। तेज बहादुर ने अब दुष्यंत चौटाला की पार्टी 'जननायक जनता पार्टी(JJP)' की सदस्यता ले ली है। तेज बहादुर यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं। अब वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ चुनावी बिगुल बजा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले