14 साल पहले धनतेरस के दिन हुआ था जुड़वा बेटों का जन्म, तब से इस मुस्लिम फैमिली में मनाई जा रही दीपावली

हिंदू-मुस्लिम को लेकर भले लोग खींचतान में लगे रहें, लेकिन इसी देश में ऐसे लोग भी हैं, जिनके लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। भोपाल की एक मुस्लिम फैमिली के लिए जितना महत्व ईद रखती है, उतना ही दीपावली। यह परिवार हर साल दीपावली धूमधाम से मनाता है। पटाखे फोड़ता है और मिठाइयां बंटवाता है। वजह, इस परिवार में 14 साल पहले धनतेरस के दिन जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था।
 

भोपाल, मध्य प्रदेश. त्यौहार किसी एक धर्म या सम्प्रदाय के लिए नहीं बने होते। आपके धार्मिक रीति-रिवाज अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हर्ष और उल्लास सबके लिए एक से होते हैं। भोपाल की एक मुस्लिम फैमिली के लिए जितना महत्व ईद रखती है, उतना ही दीपावली। यह परिवार हर साल दीपावली धूमधाम से मनाता है। पटाखे फोड़ता है और मिठाइयां बंटवाता है। वजह, इस परिवार में 14 साल पहले धनतेरस के दिन जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था। इकबाल भोपाल में जेल पहाड़ी स्थित जेल परिसर में रहते हैं। इस दीपावली भी इस परिवार में खुशियां लेकर आएगी।

घर में आए हैप्पी और हनी...
इकबाल ने अपने जुड़वा बेटों के नाम हैप्पी और हनी रखा है। इकबाल का कहना है कि त्यौहार सबको मिलकर मनाना चाहिए। ये खुशियां बांटने का अच्छा अवसर होते हैं। इकबाल की दोनों बेटियां मन्नत और साइना भी दीपावली पर अपने लिए नये कपड़े खरीदती हैं। इकबाल की पत्नी रेशू अहमद बताती हैं कि उनके बेटे धनतेरस के दिन जन्मे इसलिए यह दिन उनकी जिंदगी में विशेष महत्व रखता है। इस त्यौहार के जरिये इकबाल सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं।

Latest Videos

घर में मिलेंगे गीता-कुरान
इकबाल के घर में कुरान के साथ गीता भी मिलेगी। इनके घर की दीवारों पर गणेश जी, लक्ष्मी जी, शंकर जी और दुर्गा मां की फोटो भी लगी देखी जा सकती हैं। यह परिवार दीपावली पर पूजन के बाद अपने मुंहबोले भाई रामपाल के घर जाता है। इकबाल को रंगोली बनाने का शौक है। वहीं, रेशू गुजिया और मिठाइयां बहुत अच्छा बनाती हैं। इकबाल ने अपने घर में एक पूजा घर बनाया हुआ है। यहीं वे कुरान पढ़ते हैं और दीपावली पर पूजा करते हैं।

यह भी पढ़ें

बिजली कटौती ने जला दी दिमाग की बत्ती, देसी जुगाड़ से बाइक के जरिये निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी

कबाड़ की जुगाड़ से बना दी बिना बिजली के चलने वाली आटा चक्की, देखिए कुछ अन्य अजूबे आविष्कार

साइकिल की जुगाड़ से निकाला किसान ने कई समस्याओं का 'हल'..जानेंगे नहीं इसकी खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर