
डिंडोरी: जबलपुर रोड पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रही छठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। एक पेज के सुसाइड नोट में उसने लिखा- स्कूल नर्क के समान था। वहीं छात्रा के पिता ने सुसाइड पर आशंका जताते हुए कहा है कि उनकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है। स्कूल जाने के लिए वह काफी उत्साहित थी।
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। हॉस्टल के जिस कमरे में छात्रा ने खुदकुशी की, पुलिस ने वहां पर जांच करते हुए छात्र-छात्राओं से पूछताछ की है। सुसाइड नोट की पुलिस जांच कर रही है। नोट में लिखा- वह कक्षा 6 की छात्रा है और उसे बड़े होकर शिक्षिका बनना है लेकिन यहां आने के बाद लगता है जैसे वह नर्क में आ गई हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रिंसिपल का कहना है कि परिवार से दूर होने की वजह से छात्रा ने यह कदम उठाया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।