आंगन में सो रहा था परिवार, अचानक किसी फिल्मी स्टंट की तरह दौड़ते हुए आ धंसी कार

Published : Sep 23, 2020, 10:07 AM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 01:11 PM IST
आंगन में सो रहा था परिवार, अचानक किसी फिल्मी स्टंट की तरह दौड़ते हुए आ धंसी कार

सार

ग्वालियर के महाराजपुर क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार ने कोहराम मचा दिया। कार सड़क किनारे बने एक घर की दीवार तोड़कर अंदर जा धंसी। इस हादसे में घर के आंगन में सो रहे 4 लोग कार से कुचलकर घायल हो गए। वहीं, कार सवार दो लोगो की मौत हो गई। हादसे वाली कार ने पहले आंगन में खड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश. भिंड रोड पर महाराजपुर क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार (Car Accident) सड़क किनारे बने घर में जा धंसी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, घर में सो रहे 4 लोग और कार सवार 3 लोग घायल हुए हैं। बेकाबू कार घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई थी। हादसे वाली कार ने पहले आंगन में खड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। कार आगरा निवासी अलका मिश्रा के नाम रजिस्टर्ड है।

जानें पूरा मामला...
महाराजपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास भिंड रोड से सटा पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह गुर्जर का मकान है। रात करीब 12.30 बजे जब सब लोग सो रहे थे, तभी कार क्रमांक यूपी 80 ईजेड 7853 मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। पूर्व सरपंच का परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। नीचे उनके किरायेदार पप्पू अहिरवार, उनकी पत्नी केशकली, बेटी रानी व पुन्ना बाई सो रहे थे। बेकाबू कार ने इन चारों को कुचल दिया। इसके बाद वो वहां खड़ी कार से टकराई। फिर ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई। हादसे में पप्पू का परिवार और कार सवार दीपक पाल निवासी पिंटो पार्क, अभिषेक पवैया थाटीपुर और नरेंद्र राठौर घायल हो गए। कार सवार तीनों की हालत गंभीर बताई जाती है। 

हादसे में राघवेंद्र राणा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मुरार और यशकांत पुत्र हरिप्रकाश त्रिपाठी निवासी पिंटो पार्क की मौत हो गई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी