अमित शाह ने किया हिन्दी में MBBS की किताबों का विमोचन, बोले- पूरी हो गई पीएम मोदी की इच्छा

MBBS की पढ़ाई हिन्दी में करवाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मेडिकल पढ़ाई के हिंदी में पाठ्यक्रम की किताबों का रिमोट दबाकर विमोचन किया।

Ujjwal Singh | Published : Oct 16, 2022 7:55 AM IST / Updated: Oct 16 2022, 01:48 PM IST

भोपाल(Madhya Pradesh).  MBBS की पढ़ाई हिन्दी में करवाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मेडिकल पढ़ाई के हिंदी में पाठ्यक्रम की किताबों का रिमोट दबाकर विमोचन किया। मध्यप्रदेश में एबीबीएस की प्रथम वर्ष की एनाटॉमी, मेडिकल फिजियोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री की पुस्तकों को हिंदी में अनुवाद किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण है। सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके शिवराज सिंह ने मोदी जी की इच्छा पूरी की है। 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग में जो मातृभाषा के समर्थक हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। अब हमें अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी। अमित शाह ने कहा जब मप्र का चुनाव हो रहा था उसी समय घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया गया था। मोदी जी की नई शिक्षा नीति को सबसे पहले मध्य प्रदेश ने जमीं पर उतारा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज यह नई शुरुआत हो रही है। इसके लिए हिन्दी प्रकोष्ठ का गठन हुआ। बहुत मेहनत के बाद सर्वे करके पुस्तकों को रिलीज किया गया। उन्होंने कहा कि सोचने की प्रक्रिया अपने मातृभाषा में ही होती है, इसलिए नेशनल मंडेला ने कहा था- यदि आप किसी व्यक्ति से उसकी भाषा में बात करते हो तो वह उसके दिमाग में जाता है। 

Latest Videos

मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां से गृहमंत्री हेलीकाप्‍टर से लाल परेड ग्राउंड कार्यक्रम स्‍‍थल के लिए रवाना हुए। यहां उन्‍होंने एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन पुस्तकों का विमोचन करते हुए हिंदी माध्यम से मेडिकल पाठ्यक्रम की पढ़ाई का शुभारंभ किया। लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम हिदी में "ज्ञान का प्रकाश" में करीब 30 हजार विद्यार्थियों के अलावा चिकित्सा और हिंदी क्षेत्र के जानकार शामिल हुए। 

देश को आतंकवाद से मुक्त करने वाले गृह मंत्री MP आए हमारे लिए सौभाग्य की बात- शिवराज 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबके सौभाग्य से इस ऐतिहासिक दिन भारत के गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश पधारे हैं। जिन्होंने देश को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में मध्य प्रदेश की धरती पर होगी। इसके पीछे प्रेरणा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। सीएम ने कहा कि गरीब परिवार के बेटे-बेटी हिंदी माध्यम से पढ़कर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जाते थे, अंग्रेजी के कारण उनमें हीन भावना आ जाती थी। प्रतिभा होने के बावजूद आगे की पढ़ाई छोड़ देते थे। कई बच्चे आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते थे। अब मेरे वो बेटे-बेटियां आगे पढ़ सकेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev