
भोपाल. मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनीट्रेप मामले की अभी जांच पूरी नहीं हुई कि और इससे पहले राजधानी में एक और हनीट्रेप का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस गिरोह में शामिल लड़कियां दिल्ली-मुंबई से हवाई जहाज के जरिए आती थीं। युवतियां पहले तो अमीर लोगों से फिजिकल रिलेश्न बनाती, फिर रेप की धमकी देकर उनसे लाखों रुपए की वसूली करती थीं। इस गिरोह में 5 से 7 युवतियां और शहर के तीन से चार युवक शामिल थे।
ग्राहक को बताती थीं फर्जी नाम
पुलिस ने बताया इस गिरोह की उनको काफी समय से जानकारी मिल रही थी। लेकिन वह भोपाल में बार-बार अपने ठिकाने बदल लिया करती थीं। लेकिन राजधानी की निशातपुरा पुलिस ने मोबाइल लोकेश्न के आधार पर उनको पकड़ लिया। वह दिल्ली-मुंबई के पांच सितारों होटलों में रहती थीं और फोन पर पूरी बात हो जाने के बाद यहां आ जाती थीं। कस्टमर को भी वह अपना फर्जी नाम बताया करती थीं। जिसकी वजह से पुलिस को पकड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
किसी से लिए 1 लाख तो किसी से लिए 5 लाख
पकड़ी गई युवतियों में से एक महिला साल 2013 में राजधानी के पिपलानी थाने क्षेत्र में देह व्यापार के आरोप में जेल भी जा चुकी हैं। इस गिरोह की लड़िकयां पहले पैसे वाले लोगों से दोस्ती करती थीं, फिर उनके साथ संबंध बनाती थीं। इन लोगों के पास वह कई लड़कियों को भेजती थी। बाद में किसी से एक लाख तो किसी से पांच की डिमांड करने लगती थी।
ये युवतियां देती थीं ऐसी धमकियां
इस गिरोह में शामिल एक आरोपी पर भोपाल के कई थानों में 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं एक परियादी ने पुलिस को बताया कि उसने नीपा धोटे नाम की एक युवती ने मुझसे लाखों रुपए वसूले हैं। वह बलात्कार करने की धमकी देकर मुझसे आए-दिन पैसे ऐंठती रहती थी। बोलती थी तुमको जेल पहुंचाकर सड़वा दूंगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।