दिनदहाड़े युवती का अपहरण कर रहे थे हथियारबंद बदमाश, तभी फ़िल्मी स्टाइल में आया व्यापारी और बचाई जान

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर एक युवती को अगवा करने का प्रयास किया गया। युवती कालेज से वापस आ रही थी तभी वैन से आए बदमाश उसे जबरन चाकू की नोक पर खींचकर वैन में बैठाने लगे। इसी बीच फ़िल्मी स्टाइल में दो व्यापारी बाइक से वहां पहुंचे और एक बदमाशों से भिड गया।

ग्वालियर(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर एक युवती को अगवा करने का प्रयास किया गया। युवती कालेज से वापस आ रही थी तभी वैन से आए बदमाश उसे जबरन चाकू की नोक पर खींचकर वैन में बैठाने लगे। इसी बीच फ़िल्मी स्टाइल में दो व्यापारी बाइक से वहां पहुंचे और एक बदमाशों से भिड गया। इसी बीच वैन में बैठे बदमाश के साथी चाकू के साथ नीचे उतरे और व्यापारी से मारपीट करने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो बदमाश युवती को छोड़ कर भागने लगे। जिसमें से एक बदमाश को पकड़ लिया गया। 

घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित चेतक पुरी तिराहे की है। बताया गया है कि दतिया जिले के इंदरगढ़ की रहने वाली युवती ग्वालियर में एक हॉस्टल में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। रविवार की शाम जब वह हॉस्टल आ रही थी, तभी ओमिनी वैन सवार दो लोगों ने उसे घेर लिया। इस दौरान एक आरोपी युवती को बाल पकड़कर घसीटते हुए वैन में ले जाने का प्रयास कर रहा था। जबकि युवती मदद की गुहार लगा रही थी। तभी फ़िल्मी स्टाइल में बाइक सवार दो व्यापारी वहां पहुंचे और उसमें से एक छात्रा को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश कर रहे आरोपियों से भिड़ गया। बदमाशों से भिड़ने वाले व्यापारी का नाम मनोज अग्रवाल है। मनोज ने युवती को अगवा करने का प्रयास कर रहे आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी ने चाकू निकाल लिया। इस बीच वैन में बैठा दूसरा आरोपी भी बाहर आ गया और युवती को बचाने आए व्यापारी मनोज अग्रवाल से मारपीट करने लगा। 

Latest Videos

राहगीरों ने दौडाया तो भागे बदमाश 
घटना को देख कई राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों को ललकारते हुए उनकी ओर दौड़े।  खुद को चारों तरफ से घिरता देख बदमाश भागने लगे इसी बीच व्यापारी मनोज अग्रवाल ने उसमें से एक बदमाश को दबोच लिया।  पहले सभी ने मिलाकर उसकी पिटाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।  

रिश्ते में युवती का जीजा लगता है पकड़ा गया बदमाश 
मनोज ने राहगीरों की मदद से मुख्य आरोपी महेश साहू को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद पकड़े गए आरोपी महेश को दोनों व्यापारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि महेश युवती का रिश्ते में जीजा लगता है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने युवती के परिजन को मामले की सूचना दे दी है और पकड़े गए आरोपी महेश से पूछताछ की जा रही है।

मनोज की बहादुरी की तारीफ कर रहे लोग 
अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को अपहर्ताओं से बचाने वाले व्यापारी मनोज अग्रवाल की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। मनोज अग्रवाल एक बिजनेसमैन होने के साथ ही बेटियों की आवाज नामक एक एनजीओ भी चलाते हैं। लेकिन मनोज ने अपने साथी के साथ जिसतरह साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ा वह काबिले तारीफ़ है। पुलिस अधिकारी भी मनोज की तारीफ़ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें...

आखिर क्यों इन दूल्हा-दुल्हन की पूरे देश में हो रही चर्चा, न सात फेरे न बैंड-बाजा और थाम लिया एक-दूसरे का हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts