22 जुलाई से ग्वालियर में होगा एशिया का सबसे बड़ा आर्म-रेसलिंग टूर्नामेंट, 1100 प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक एशिया का सबसे बड़ा आर्म-रेसलिंग टूर्नामेंट (प्रो पांजा लीग) आयोजित होगा। इसमें 1100 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2022 12:04 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एशिया का सबसे बड़ा आर्म-रेसलिंग टूर्नामेंट (प्रो पांजा लीग) आयोजित होगा। 22 जुलाई से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसमें 1100 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। प्रो पांजा लीग (Arm-Wrestling Tournament) भारत का सबसे बड़ा आर्म-रेसलिंग टूर्नामेंट है। यह इंडियन आर्म-रेसलिंग फेडरेशन से संबद्ध है। 

ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में 22 जुलाई को टूर्नामेंट की शुरुआत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के वेट-इन समारोह के साथ होगी। प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण 23 जुलाई और फाइनल 24 जुलाई को होगा। रैंकिंग टूर्नामेंट के बाद पहलवानों को मुख्य लीग के लिए टीमों में शामिल किया जाएगा, जो अक्टूबर तक शुरू होने की उम्मीद है। रैंकिंग टूर्नामेंट और मुख्य लीग के बीच शीर्ष क्रम के प्रो पांजा पहलवानों के बीच मेगा मैच भी आयोजित किए जाएंगे। 

Latest Videos

प्रो पांजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास ने कहा कि प्रो पांजा रैंकिंग टूर्नामेंट हर खिलाड़ी को लीग में आने के लिए एक समान अवसर देने का हमारा तरीका है। यह सुनिश्चित करता है कि केवल एक चीज जो मायने रखती है वह है प्रतिभा और आर्म-रेसलिंग टेबल पर वे ताकत दिखाते हैं। हम रैंकिंग टूर्नामेंट के बाद प्रो पांजा लीग के लिए एक ड्राफ्ट सिस्टम के माध्यम से छह टीमें बनाएंगे, जिसमें सभी 10 भार वर्गों में शीर्ष 18 खिलाड़ी लीग में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें- शेरवानी पहन फेरे लेने पहुंचा दूल्हा तो दुश्मन बन गया दुल्हन पक्ष, कहा- धोती-कुर्ता में क्यों नहीं आए

प्रो पांजा लीग में बढ़ी है दिलचस्पी 
प्रो पांजा लीग के 2022 संस्करण में देश भर के प्रतियोगियों की भारी दिलचस्पी देखी गई, जिसमें लगभग 1121 पहलवानों ने आगामी आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है। पिछले संस्करण की तुलना में इस बार पंजीकरण की संख्या उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। पंजीकृत सभी प्रतिभागियों में से 897 पुरुष, 174 महिलाएं और 37 दिव्यांग वर्ग के हैं। केरल सबसे अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराने वाला राज्य है। यहां के 180 आर्म पहलवान (महिला:33, पुरुष:147) ने अपने नाम दर्ज किए।

यह भी पढ़ें- भोपाल में पूर्व IAS की बहू के चौंकाने वाले खुलासे, शादी के दूसरे दिन पता चला पति नपुंसक, ससुर करने लगा हद पार

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev