सार

दूल्हे ने बताया कि दुल्हन के परिवार के साथ उसका कोई विवाद नहीं था। दुल्हन के कुछ रिश्तेदार हमला करने वालों में शामिल थे। विवाद पोशाक को लेकर हुआ। मैं केवल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं जिन्होंने मारपीट की और पत्थर फेंके।
 

धार : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में दूल्हे की शेरवानी को लेकर ऐसा बवाल मचा कि घराती-बराती एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि घरातियों ने बरातियों की जमकर पिटाई कर दी। अब मामला पुलिस थाने में पहुंच गया है। पूरा मामला धामनोद थाना क्षेत्र का है। यहां के मांगबयड़ा गांव में एक बारात आई थी। दूल्हा शेरवानी पहने हुआ था। ये बात दुल्हन पक्ष को अच्छी नहीं लगी और विवाद शुरू हो गया। लड़की वाले जिद करने लगे कि दूल्हे को आदिवासी परंपरा के अनुसार धोती-कुर्ता पहनाया जाए। बस इसी को लेकर जमकर बवाल हुआ।

सात फेरों से पहले मारपीट
दरअसल, दूल्हा शेरवानी पहनकर सात फेरे लेने मंडप में पहुंचा। तभी दुल्हन की काकी झीग्गु बाई ने इसको लेकर घोर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा है कि धोती-कुर्ता पहनकर ही कुलदेवी के सामने फेरे लेते हैं। जिसके बाद कुर्ता-धोती पहनने की बात हुई लेकिन बाराती अड़ गए कि फेरे तो शेरवानी में ही होंगे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते दूल्हन पक्ष के लोगों ने ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिससे बाराती जान बचाकर वहां से भाग निकले। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए।

मंडप से सीधे थाने पहुंचा दूल्हा
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायत सुन मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सुनील यदुवंशी ने मामला की जानकारी देते हुए कहा कि शेरवानी को लेकर विवाद हुआ है। अपनी-अपनी शिकायत लेकर दोनों पक्ष थाने भी आए। उनकी बात सुनने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें-एमपी की अनोखी लव स्टोरी : एक ही मंडप में तीन प्रेमिकाओं के साथ शादी, 15 साल तक लीव-इन में रहे, 6 बच्चे भी हुए

इसे भी पढ़ें-ननद ने की भाभी से शादी, रस्में निभाईं, मंडप में 7 फेरे लिए और दुल्हन बनाकर घर ले आई, इसके बाद हुआ मजेदार मामला