
भोपाल. असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों चुनाव होने हैं। जिसके लिए जोरों से प्रचार-प्रसार चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। गुरुवार को सीएम शिवराज पलासबाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं सीएम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस और राहुल गांधी के नाम की फुल फॉर्म तक बना डाला।
''प्रियंका असम में आकर फिल्म की शूटिंग करती हैं''
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रियंका गांधी चाय की पत्तियां तोड़ती हैं। असम में आकर तो ऐसा लग रहा था चाय की पत्ती तोड़ने नहीं बल्कि फिल्मों की शूटिंग करने आई हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में देखिए पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, फिर उनकी बेटी इंदिरा जी, फिर राजीव गांधी जी, फिर आ गए राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, यही वंशवाद है।
कांग्रेस से लेकर राहुल गांधी का बताया फुल फार्म
सीएम ने कहा कि 'I मतलब इररिस्पांसबिल गैर जिम्मेदार, N मतलब नेपोटिज्म परिवारवाद और C मतलब करप्टेड भ्रष्टाचार में लिप्त' है। वहीं राहुल गांधी का फुल फार्म बताया, R-रिजेक्टेड - उन्हें देश ने नकार दिया है, रिजेक्ट कर दिया। इन्होंने कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ा। A-अपसेट माइंड- (देश में जब भी बड़ी चर्चा होती है राहुल कहीं भाग जाते हैं। H होपलेस - आप इनसे कोई उम्मीद नहीं है कर सकते, कांग्रेस से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है। U- यूजलेस - यह किसी काम के नहीं हैं। L-लायर - यह हमेशा झूठ बोलते रहते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।