'अब MP में ऐसे खत्म होगा कोरोना' 11 बजते ही बजा सायरन, CM शिवराज निकले दुकानों के सामने गोले बनाने

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रोको-टोको 'संकल्प' अभियान की शुरुआत की। सीएम खुद गोले में खड़े होकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करने का संकल्प लिया। सीएम ने इस दौरान कहा कि मैं प्रदेशवासियों से निवेदन करता हूं कि वह अपने परिवार की खातिर मास्क लगाएं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 8:20 AM IST / Updated: Mar 23 2021, 01:56 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार हर तरह की कोशिश कर रही है। कर्फ्यू से लेकर हर संडे का लॉकडाउन कर रखा है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में मंगलवार सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजाया गया। वहीं सीएम ने खुद दुकान के सामने गोले बनाए और लोगों से कोरोना गाइडलाइन की अपील की।

सीएम ने लोगों से की यह अपील
दरअसल, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रोको-टोको 'संकल्प' अभियान की शुरुआत की। सीएम खुद गोले में खड़े होकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करने का संकल्प लिया। सीएम ने इस दौरान कहा कि मैं प्रदेशवासियों से निवेदन करता हूं कि वह अपने परिवार की खातिर मास्क लगाएं। नहीं तो इसके परिणाम बहुत भयानक होंगे। दूसरे प्रदेशों में जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उनके देखकर हमें सावधान होना चाहिए। 

शादी और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 जा सकेंगे
वहीं लोगों को  मास्क वितरण  करने के बाद सीएम भोपाल के भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर देश और दुनिया को #COVID19 से मुक्त कर सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने की प्रार्थना की। बता दें कि कल सीएम ने बैठक कर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत जिन जिलों में  कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर शादी और अंतिम संस्कार से लेकर सभी समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

इस बार घर पर ही मनेगी होली
सीएम ने एक दिन पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कहर के चलते अब प्रदेश की जनता को अपने घर पर ही मनानी होगी। यानि इस बार प्रदेश में सार्वजनिक होली नहीं खेली जाएगी। कोई चल समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। लोग अपने घर के अंदर यानि होली खेलेंगे। जिसको सरकार ने  ''मेरी होली मेरे घर'' का स्लोगन दिया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में  #COVID19 की रफ्तार को थामना बहुत ज़रूरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि लॉकडाउन न लगाना पड़े। 

Share this article
click me!