
भोपाल. प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद अविनाश लवानिया को राजधानी भोपाल का नया कलेक्टर बनाया गया है। निवर्तमान कलेक्टर तरुण पिथोड़े को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण का संचालक बनाया गया है।इससे पहले लवानिया भोपाल नगर निगम के कमिश्नर रह चुके हैं। मई 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने लवानिया को होशंगाबाद कलेक्टर से हटाकर भोपाल का नगर निगम कमिश्नर बनाया था। लेकिन, दिसंबर में सरकार बदली और लवानिया को हटा दिया गया। उनकी जगह बी. विजय दत्ता को कमिश्नर बनाया गया। लवानिया केवल छह महीने ही नगर निगम में पदस्थ रहे थे। मध्य प्रदेश में मार्च में सरकार बदली और कोरोना संक्रमण के दौर में सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव को हटाकर अपने चहेते मनीष सिंह को कमान सौंपी थी। तब चर्चा इस बात की थी कि भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े को भी हटा दिया जाएगा। लेकिन, सरकार ने उन पर भरोसा बनाए रखा। कोरोना के बाद लॉकडाउन हटा और बाजार खुल गए। इसके बाद अविनाश लवानिया को बागडोर सौंप दी गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।