अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। इसके चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है। पूरे राज्य के 25 जिलों में धारा 144 लगा दी गई। सीएम सुरक्षा थोड़ी देर में बैठक करने वाले हैं।
भोपाल. अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है। इसके चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है। पूरे राज्य के 25 जिलों में धारा 144 लगा दी गई। सीएम सुरक्षा थोड़ी देर में बैठक करने वाले हैं।
पल-पल की अपडेट ले रहा है प्रशासन
प्रदेश के सभी संवेदनशील जगह पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्रदेश का पूरा प्रशासन पूरी तरह से चौकस और सतर्क है और पल-पल की अपडेट ले रहा है। लोग एक साथ ग्रुप बनाकर एक जगह इक्ठठे नहीं हो सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
इमंरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी...
इमंरजेंसी सारी सुविधाओं पर प्रशासन ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। दूध, ईंधन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एंबुलेंस जैसी सभी तमाम सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि कहीं भी कोई तनाव की स्थिति निर्मित होती है तो पुलिस-प्रशासन को सूचित करें।
कारतूस को थाने में जमा करने के आदेश
प्रशासन ने राज्य के सभी शस्त्र कारोबारियों को भी सभी तरह के कारतूस और हथियार निकट के थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी तरह की केमीकल की दुकानों को बंद करवा दिया गया है। खुले व सीलबंद दोनों तरह के एसिड की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
सोशल मीडिया के हर मैसेज पर नजर
प्रदेश प्रशासन वाट्सएप मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों पर नजर रखे हुए है। एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बीते एक महीने के अंदर 19 लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज करवाए गए हैं पुलिस ने 140 ऐसे की-वर्ड तैयार किए हैं, जिन पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।
अफसरो ने सभी धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने शुक्रवार शाम सभी धर्मगुरुओं और समाजिक संगठनों के लोगों के साथ बैठक करके शांति बनाने की अपील की है। वहीं शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि भोपाल अमन का टापू है। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिसाल है।