अयोध्या फैसले पर एक कारसेवक ने कहा-मुझे खुशी है कि जीतेजी भव्य राममंदिर देख सकूंगा

Published : Nov 09, 2019, 01:47 PM IST
अयोध्या फैसले पर एक कारसेवक ने कहा-मुझे खुशी है कि जीतेजी भव्य राममंदिर देख सकूंगा

सार

रामजन्मभूमि आंदोलन के समय कारसेवा में शामिल हुए अशोक पुरोहित ने कहा- मैं उस समय अयोध्या गया था और अंदर से विवादित ढांचा देखा था। यह मंदिर की तरह दिखता था। आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने भी यह साबित कर दिया कि यह मंदिर है।

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश). रामजन्मभूमि आंदोलन के समय कारसेवा में शामिल हुए अशोक पुरोहित की खुशी का पारावार नहीं है कि वह अब अपने जीतेजी राममंदिर देख सकेंगे । बता दें कि वह वर्ष 1992 में अयोध्या में कारसेवा में शामिल हुए थे। उन्होंने अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि अब वह इस जीवन में ही भव्य राम मंदिर देख सकेंगे।

विवादित ढांचा देखकर आए थे पुरोहित
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस समय अयोध्या गया था और अंदर से विवादित ढांचा देखा था। यह मंदिर की तरह दिखता था। आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने भी यह साबित कर दिया कि यह मंदिर है।’’

पुरोहित ने कहा-अब एक आशा बनी है, जिसको भूल चुके थे
उन्होने कहा, ‘‘अब मैं इस जीवन में भव्य राम मंदिर ही देख सकता हूं। अब एक आशा बनी है जो हम सालों पहले भूल चुके थे।’’

नोट(यह कापी पीटीआई भाषा की है, इसमें हैडिंग के अलावा किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।)
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे