अयोध्या फैसले के बाद सौहार्द्र की मिसाल बने यह 2 बच्चे, पुलिसवाले जमकर कर रहे है इनकी तारीफ

राजधानी भोपाल में शनिवार के दिन चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पूरे शहर में धारा 144 लागू थी। इसके बाद भी दोनों मासूम अपने हाथों में बिस्किट-नमकीन और चाय लेकर निकल पड़े। जवानों ने कहा-हम लगातार ड्यूटी देकर थक गए थे। लेकिन बच्चे के प्यार ने सब भुला दिया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 6:01 AM IST / Updated: Nov 10 2019, 11:32 AM IST

भोपाल.  अयोध्या मंदिर फैसला आने के बाद अब पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द और अमन चैन, भाईचारे की चर्चा हो रही है। पुलिस और सेना ने 24 घंटे तैनाती देकर देश को महौल को बिगड़ने नहीं दिया। वहीं मध्य प्रदेश के  पुलिसवाले दो बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जो सामाजिक सौहार्द की मिसाल बन गए हैं।

महज 10 और 14 साल के हैं यह दो बच्चे
दरअसल, जिन दो बच्चों की पुलिसवाले तारीफ कर रहे हैं, वह एमपी की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं। जिन्होंने कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी अपने घरों से चाय-नाशता लेकर आए और पुलिसवालों को हर एक-दो घंटे में कराते रहे। इन दोनों बच्चों क नाम अयांश और अभिनव हैं। जो महज 10 और 14 साल के हैं।

Latest Videos

पुलिसवालों ने बच्चों की जमकर तारीफ
जब दोनों ने पुलिसवालो ने पूछा आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। दोनों ने एक सुर में कहा-जब पुलिस हम लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटो खड़े होकर बिना थके पहरा देती रहती है तो क्या हम इतना भी नहीं कर सकते हैं। आखिर आप हमारे लिए ही तो यहां आए हैं। 

चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस, लेकिन वह फिर भी नहीं डरे
राजधानी भोपाल में शनिवार के दिन चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पूरे शहर में धारा 144 लागू थी। इसके बाद भी दोनों मासूम अपने हाथों में बिस्किट-नमकीन और चाय लेकर निकल पड़े। जवानों ने कहा-हम लगातार ड्यूटी देकर थक गए थे। लेकिन बच्चे के प्यार ने सब भुला दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान