यही है असली हिंदुस्तान: अयोध्या फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर

Published : Nov 09, 2019, 06:44 PM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 06:51 PM IST
यही है असली हिंदुस्तान: अयोध्या फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर

सार

अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद का फैसला आने के बाद काजी और पुजारी दोनों ने कहा- कि यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है। हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने देशवासियों से भाईचारे और अमन चैन की अपील करते हुए कहा- यह फैसला किसी एक समुदाय विशेष का नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का फैसला है।

भिंड (मध्य प्रदेश).  सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद का फैसला शनिवार को सुना दिया है। न्यायालय  ने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला का मालिकाना हक बताया। कोर्ट का फैसला आने के बाद हिंदू हो या मुस्लिम सभी पक्षों ने इसका सम्मान किया। 

एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मध्य प्रदेश की गंगा-जमुनी की संस्कृति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह फोटो एमपी के भिड से सामने आई है। जहां शहर काजी इरफान नबी और वन खंडेश्रर मंदिर के पुजारी  ने गले लगकर बधाई दी और  एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

यह फैसला किसी एक समुदाय का नहीं...
काजी और पुजारी दोनों ने कहा- कि यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है। हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने देशवासियों से भाईचारे और अमन चैन की अपील करते हुए कहा- यह फैसला किसी एक समुदाय विशेष का नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का फैसला है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे