मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुई मुठभेड़, दो नक्सली ढेर एक हुई फरार, तलाशी अभियान जारी

Published : Nov 30, 2022, 05:46 PM IST
मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुई मुठभेड़, दो नक्सली ढेर एक हुई फरार, तलाशी अभियान जारी

सार

मध्य प्रदेश के मंडला बालाघाट जिले में बुधवार 30 नवंबर की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो नक्सली हुए ढेर वहीं एक अपनी राइफल छोड़कर हुई फरार। और नक्सली होने की संख्या के चलते तलाशी अभियान में आई तेजी।

बालाघाट (balaghat). मध्यप्रदेश के मंडला- बालाघाट जिलों की सीमा पर बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच बुधवार की सुबह सुबह  एनकाउंटर हो गया। जिसमें दो नक्सलियों को हॉक फोर्स ने मार गिराया है वहीं एक महिला घायल है जो अपनी बंदूक छोड़कर फरार हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मिशन में और नक्सलियों की मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 

माओवादी वीक बनाने के लिए बांटे पर्चे, सर्च अभियान में हुई मुठभेड़
मामले में जुड़े गढ़ी और मोतीनाला पुलिस थानों के अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले मोतीनाला और खुर्सीपार के इलाकों में नक्सली दिवस मनाने के लिए माओवादियों द्वारा नक्सली दिवस मनाने के लिए पर्चे फेंके गए थे। इस घटना के बाद पुलिस व सुरक्षा बल अलर्ट में आते हुए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बुधवार की सुबह मंडला और बालाघाट की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच आज की तड़के सुबह मुठभेड़ हो गई। 

दो आंतकी ढेर एक बंदूक छोड़ हुई फरार
मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हॉक फोर्स से हुई मुठभेड़ में दो आंतकी ढ़ेर हो गए, वहीं उनकी एक साथी घायल हालत में अपनी बंदूक मौके पर छोड़कर फरार हो गई है। अधिकारी ने बताया कि भागे हुए नक्सली की तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त मारे नक्सलियों के अलावा और ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान गणेश के रूप में हुई जो डीवीसी का मेंबर है वहीं दूसरे की पहचान की जा रही है। आरोपी कान्हा भोरमदेव वाला क्षेत्र है। पुलिस को आंशका है कि नक्सलियों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। 

मामले में की अभी भी जांच जारी है। पुलिस जंगल में आरोपियों की सघन तलाश में लगी हुई है। पूरे मामले का खुलासा  सर्चिंग टीम के वापस आने के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़े- झारखंड को दहलाने की कोशिश नाकामयाब, माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर