मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुई मुठभेड़, दो नक्सली ढेर एक हुई फरार, तलाशी अभियान जारी

मध्य प्रदेश के मंडला बालाघाट जिले में बुधवार 30 नवंबर की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो नक्सली हुए ढेर वहीं एक अपनी राइफल छोड़कर हुई फरार। और नक्सली होने की संख्या के चलते तलाशी अभियान में आई तेजी।

बालाघाट (balaghat). मध्यप्रदेश के मंडला- बालाघाट जिलों की सीमा पर बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच बुधवार की सुबह सुबह  एनकाउंटर हो गया। जिसमें दो नक्सलियों को हॉक फोर्स ने मार गिराया है वहीं एक महिला घायल है जो अपनी बंदूक छोड़कर फरार हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मिशन में और नक्सलियों की मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 

माओवादी वीक बनाने के लिए बांटे पर्चे, सर्च अभियान में हुई मुठभेड़
मामले में जुड़े गढ़ी और मोतीनाला पुलिस थानों के अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले मोतीनाला और खुर्सीपार के इलाकों में नक्सली दिवस मनाने के लिए माओवादियों द्वारा नक्सली दिवस मनाने के लिए पर्चे फेंके गए थे। इस घटना के बाद पुलिस व सुरक्षा बल अलर्ट में आते हुए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बुधवार की सुबह मंडला और बालाघाट की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच आज की तड़के सुबह मुठभेड़ हो गई। 

Latest Videos

दो आंतकी ढेर एक बंदूक छोड़ हुई फरार
मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हॉक फोर्स से हुई मुठभेड़ में दो आंतकी ढ़ेर हो गए, वहीं उनकी एक साथी घायल हालत में अपनी बंदूक मौके पर छोड़कर फरार हो गई है। अधिकारी ने बताया कि भागे हुए नक्सली की तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त मारे नक्सलियों के अलावा और ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान गणेश के रूप में हुई जो डीवीसी का मेंबर है वहीं दूसरे की पहचान की जा रही है। आरोपी कान्हा भोरमदेव वाला क्षेत्र है। पुलिस को आंशका है कि नक्सलियों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। 

मामले में की अभी भी जांच जारी है। पुलिस जंगल में आरोपियों की सघन तलाश में लगी हुई है। पूरे मामले का खुलासा  सर्चिंग टीम के वापस आने के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़े- झारखंड को दहलाने की कोशिश नाकामयाब, माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...