माता-पिता ने स्कूल भेजे थे 3 बच्चे, लेकिन घर लौटीं तीनों की लाशें, डरा गया मध्य प्रदेश के बालाघाट का हादसा

 मध्य प्रदेश के बालाघाट में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां स्कूल गए तीन बच्चों की घर लौटते वक्त दर्दनाक मौत हो गई। माता-पिता उनकी तलाश में दर-दर भटकते रहे, लेकिन शाम को जब उनकी लाशें मिलीं तो वह शव गोद में रख बिलखते रहे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2022 9:55 AM IST / Updated: Jun 23 2022, 03:50 PM IST

बालाघाट, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्कूल गए तीन बच्चे अचानक लापता हो गए, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि तीनों मासूमों के शव तालाब में तैरते मिले। जांच करने पता चला की मासमों की मौत पानी में डूबने से हुई है। खेलते-खेलते तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव बरामद कर पहले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए, इसके बाद जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस मासूमों की मौत की सही वजह का लगा रही पता
दरअसल, यह दुखद मामला बालाघाट जिले के मलाजखंड थाने इलाके के संतापुर गांव का है। जहां तीनों बच्चे एक साथ मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकले थे। क्लास पूरी होने के बाद वह खेलते-खेलते एक तालाब के पास जा पहुंचे। बताया जाता है कि तालाब में मासूम नहाने के लिए उतरे होंगे और पानी गहरा होने के कारण वह डूब गए। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Latest Videos

एक साथ खेलते थे मासूम और एक साथ ही मिली मौत
बता दें किसी ने बच्चों को तालाब में नहाते या कूदते नहीं देखा है। बस इतना पता है कि जब बच्चों के परिजन उनको तलाशते हुए तालाब किनारे पहुंचे तो तीनों बच्चों के जूते चप्पल दिखाई दिए। इसके बाद गांव के लोगों ने देर रात पानी में छलांग लगा दी तो तीनों के शव दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों रात में निकालने के बाद बुधवार को बिरसा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। बच्चों की मौत से परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है।

हादसे में मारे गए मासूमों के नाम
1.  वेदांत  (5) पिता चंद्रपाल उइके 
2. प्रतिभा (6) पिता नरेश धुर्वे
3. तनुष्का (9)  पिता मनोज उइके

माता-पिता सोचते रहे बच्चे खेल रहें हैं...लेकिन हो चुकी थी मौत
बता दें कि जब तीनों बच्चे देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों सोचा कि वह गांव में खेल रहे होंगे। लेकिन शाम होने को आई और बच्चों का कोई पता नहीं। जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन और गांव के लोगों ने उनकी हर जगह तलाश की। तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे। जहां पर एक बच्चे के चप्पल दिखाई दिए। इसके बाद तालाब में छलांग लगाई तो मासूमों के शव मिले। वहीं पुलिस ने बताया कि  संतापुर भीमा गांव में मीनाक्षी योजना के तहत लघु तालाब का निर्माण किया गया है। इसी तालाब में

यह भी पढ़ें-खेल-खेल में 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, जानिए राजस्थान के बीकानेर का वो हादसा कितना दर्दनाक था...जिसने एक घर के 5 चिराग छीन लिए  

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया