MP के बालाघाट में पुलिस ने 3 खतरनाक नक्सलियों को मार गिराया, एक पर रखा था 15 लाख का इनाम

मध्य प्रदेश में के बालाघाट में सोमवार सुबह हुई पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने तीन इनामी नक्सली मार गिराए। पुलिस ने प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस टीम को इस पर बधाई दी है।

बालाघाट. मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ काईवाही करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते बालाघाट जिले के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली मार गिराए। ढेर करने वाले इन नक्सलियों पर 15 लाख का इनाम रखा गया था। वहीं कुछ नक्सली इस घटना में घायल हुए हैं। एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

नक्सलियों पर रखा था लाखों रुपए का इनाम
दरअसल, पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ सोमवार सुबह बालाघाट जिले के कंदला के जंगल में हुई। काफी देर तक चली मुठभेड में पुलिस ने एक महिला और दो पुरुष नक्सलियों को मरा गिराया। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीनों नक्सलियों की उम्र 35 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच है। तीनों पर 15 लाख का इनामी डिवीजन कमांडर, 8 लाख का एरिया कमांडर और 8 लाख की महिला एरिया कमांडर पर रखा गया था। 

Latest Videos

पुलिस टीम ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ की यह घटना बहेला थाना क्षेत्र की है। जंगल के आसपास नक्सलियों का मूवमेंट होता रहता है। यहां लंबे समय से उनकी आवाजाही है। इन इलाकों में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ होती रहती है। पुलिस काफी समय से इनपर नजर बनाई हुई थी। मौका मिलते ही पुलिस को सर्चिंग के लिए जंगल में भेजा गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारबंद तीन नक्सली जंगल में मिले। जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। फ़ोर्स को देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें तीनों को पुलिस जवानों ने मार गिराया।

जानपर खेलकर नक्लियों को मारने वाले जवानों को मिलेगा प्रमोशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस जवानों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा-जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जायेगा। मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं। मध्यप्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस टीम को दी बधाई
वहीं इस घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस टीम बधाई देते हुए कहा-बालाघाट जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सली मारे गए हैं। हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts