
इंदौर (मध्य प्रदेश). इंदौर मे एक बैंक अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा तीन बाद हो गया है। युवती को किसी और नहीं बल्कि उसके पति अमितेष पटेरिया ने मौत के घाट उतारा है। इसके लिए वह राजस्थान से सांप लेकर आया था। आखिर में तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी।
कई दिनों से मारने की बना रहा था प्लानिंग
दरअसल, ये हैरान कर देने वाली घटना रविवार के दिन इंदौर शहर में हुई है। जहां आरोपी का कहना था कि उसकी पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई है। हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह शिवानी को मारने की कई दिनों से प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए उसने पहले सांप से कटवाकर हत्या करने की योजना बनाई थी।
गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को मार डाला
बता दें कि आरोपी ने इस हत्या को अंजाम अपनी गर्लफ्रेंड के लिए किया है। क्योंकि उसका अपने ऑफिस में साथ काम करने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था। इसी के चलते वह पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। इससे पहले भी वह कई बार शिवानी को मारने का प्लान बना चुका था। लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो पाया था।
दूसरे राज्य से लेकर आया था सांप
आरोपी ने पहले सांप से काटवाने की योजना बनाई थी। इसके लिए वह अलवर से एक कोबरा सांप भी लेकर आया था। आखिर में उसने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। फिर मरा हुआ सांप पत्नी के पलंग के नीचे रख दिया और महिला के हांथ में सांप से काटने का निशान भी बना दिया। इसी के चलते उसने अपने बच्चों को पिता के साथ एक मॉल में घूमने के लिए भेज दिया था। ताकि वह पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दे सके।
9 साल पहले हुई थी शिवानी की शादी
शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं। उसके पिता आनंद दीक्षित का कहना है कि 9 साल पहले बेटी की शादी हुई थी। उसका पति आए दिन दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करता था। दामाद ने ही अपनी बहन के साथ मिलकर बेटी की हत्या की है। क्योंकि पति मेरी बेटी को शादी के बाद से ही पसंद नहीं करता था। वह अक्सर दिल्ली में रहता था, जबकि हमारी बेटी इंदौर में ससुरालवालों के साथ रहती है। आरोपी का दिल्ली में अपनी ही बैंक की एक महिला के साथ अफेयर चल रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।