Betul रोड एक्सीडेंटः ट्रैक्टर के सामने अचानक आ गई बाईक, बचाने के चक्कर में हो गया बड़ा हादसा

Published : Jan 18, 2023, 06:08 PM ISTUpdated : Jan 18, 2023, 06:55 PM IST
Betul रोड एक्सीडेंटः ट्रैक्टर के सामने अचानक आ गई बाईक, बचाने के चक्कर में हो गया बड़ा हादसा

सार

मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बुधवार की सुबह इस एक्सीडेंट में एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर ट्राली सहित पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, वहीं कई लोग गंभीर घायल हो गए।

बैतूल (betul). मध्य प्रदेश के बैतूल शहर से बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस एक्सीडेंट के चलते दो लोगों की जान चली गई है,वहीं दो से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर पलटने की घटना जिले के रानीपुरा पुलिस थाने के महरूख गांव की है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेत लेकर जा रहा था ट्रेक्टर, अचानक सामने आ गई बाईक
एक्सीडेंट में घायल हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन के ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में बताया की वह ट्रॉली में रेत के साथ चार मजदूरों को लेकर जा रहा था। तभी महरूख गांव के पास सामने से एक बाइक सवार आ गए। उनकों बचाने के चक्कर में वाहन चालक ने अचानक अपना वाहन मोड़ा जिसके चलते ट्रैक्टर का ट्रॉली से कंट्रोल खो दिया और वह पलट गई। हादसे के कारण ट्रॉली में बैठे मजदूर दब गए। जिसके चलते दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूरों के शवों जिला हॉस्पिटल के मॉर्चरी में रखवाने के साथ उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ घायलों के इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान रिंकू काजले (19 साल) और सतीश (22 साल) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान राजन चौहान और सोनू के रूप में हुई है

मामले की जांच कर रहे रानीपुर थाने प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की जांच की जा रही है, साथ ही बाइक सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही मृतकों के बारे में परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जानकारी  हो  कि प्रदेश में अवैध रेत खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है और इसके लिए ट्रेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े- MP में हुए सड़क हादसेः संक्रांति पर्व के बीच हुए दो भीषण एक्सीडेंट, 6 की गई जान, त्यौहार वाले दिन पसरा मातम

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील