
तनोदिया (मध्यप्रदेश)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं। इस क्रम में वह मध्य प्रदेश में हैं। एमपी के आगर मालवा जिले के तनोदिया में राहुल गांधी का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया। चाय पीने के लिए राहुल रुके तो किसी इंसान ने नहीं, बल्कि दो कुत्तों ने उनका स्वागत किया। दोनों कुत्ते अपने जबड़े में फूलों का गुलदस्ता लिए हुए थे।
कुत्तों को स्वागत करते देख राहुल गांधी खुश हो गए। उन्होंने गुलदस्ता लेकर कुत्तों को दुलारा। जंजीर पकड़कर राहुल गांधी ने एक कुत्ते को अपने साथ कुछ देर तक सड़क पर टहलाया। दोनों कुत्तों के मालिक सर्वमित्र नाचन हैं। वे राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए तनोदिया पहुंचे थे। दोनों कुत्तों (लिजा और रेक्सी) ने जो गुलदस्ता लिया हुआ था उस पर 'चले कदम, जुड़े वतन' और 'नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो' का संदेश लिखा पोस्टर चिपकाया गया था।
कुत्तों को दी थी ट्रेनिंग
इंदौर के सर्वमित्र ने कहा कि मैं यात्रा के लिए कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए अपने कुत्तों द्वारा राहुल गांधी का स्वागत कराया। सभी जानते हैं कि राहुल गांधी को कुत्तों से कितना लगाव है। हमने राहुल गांधी को गुलदस्ता देने के लिए कुत्तों को ट्रेंड किया था। राहुल गांधी ने न केवल लिजो और रेक्सी से गुलदस्ते लिए, बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गजों को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखिए किसको मिला कौन सा पद
3570 किमी की दूरी तय करेंगे राहुल गांधी
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 8 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी। यात्रा का समापन कश्मीर में होगा। इस दौरान राहुल गांधी करीब 3570 किमी की दूरी तय करेगी। यह पैदल यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजर रही है।
यह भी पढ़ें- 'लटकाने, अटकाने और भटकाने में विश्वास करती है कांग्रेस, बुजुर्ग बताएंगे उनकी कारस्तानियां'
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।