मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के महाराज की कथा में मची भगदड़: एक महिला की मौत...6 श्रद्धालु घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अचानक बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान भगदड़ में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह हादसा जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ हनुमान मंदिर में हुआ।

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रसिद्ध दंदरौआ मंदिर में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान भगदड़ में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 6 श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बागेश्वर धाम के महाराज की कथा में उमड़ी थी भीड़
दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह 11 से 12 के बीच की बताई जा रही है। जहां जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भी चल रही है। जिसके चलते मंदिर में हजारों की संख्या में लोग कथा सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। इसके अलावा मंगलवार होने के कारण भी भारी भीड़ उमड़ी थी, इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई।

Latest Videos

भीड़ में महिला को रौंद डाला
बता दें कि भगदड़ में मरने वाली महिला की पहचान 55 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मोहनलाल बंसल के रूप में हुई। महिला दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए मुरैना के हाउसिंग बोर्ड कालोनी से अपने बेटे श्रीराम बंसल और दामाद जितेश गर्ग के साथ आई थी। मृतका मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लाइन में लगी हुी थी। तभी वहां पर मौजूद भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कई बुजुर्ग लोग इस भीड़ में कुचल गए। महिला भी जमीन पर नीचे गिर पड़ी और ऊपर से लोग उसे रौंदते हुए भागते रहे। इसी दौरान महिला की मौत हो गई।

पुलिस और महिला के बेटे ने दिए अलग-अलग बयान
इस पूरे मामले पर एक तरफ जहां मृतक महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि महाराज की कथा सुनने के लिए भारी भीड़ आई थी। लेकिन वहां पर  आयोजन समिति ने सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सभी लोग बैरिकेड्स तोड़कर आने-जाने लगे और भगदड़ मच गई। इसी भगदड में मेरी मां कुचल गईं। भीड़ को कंट्रोल करने के पुलिस जवान भगदड़ के वक्त साइड में खड़े थे। वहीं भिंड जिले के एसपी कमलेश कुमार ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि दंदरौआ धाम में कोई भगदड़ नहीं मची है, पुलिस के जवान वहां पर सुरक्षा में लगे हुए थे। दरअसल, महिला भीड़ ज्यादा होने से सीढ़ियों से उतरते समय गिर गई थी।

यह भी पढ़ें-मुआवजे की मांग को लेकर हाई टेंशन टावर पर चढ़े किसान, कहा- मांगे पूरी होने तक नहीं उतरेंगे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah