बेटी के तीसरे बर्थ-डे के लिए मम्मी-पापा कर रहे थे तैयारी, लेकिन बुआ के घर से कफन में लिपटी लौटी मासूम

यह घटना आपको अलर्ट करती है। जिनके घर में मासूम बच्चे हैं, उनकी देखभाल में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। बच्चे कहां जा रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहां खेल रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं..इन सब बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है। यह 2 साल की बच्ची अभी-अभी चलना सीखी थी। मां-बाप उसे चलते देखकर बहुत खुश होते थे। लेकिन क्या मालूम था कि यही उसकी बेटी की मौत की वजह  बन जाएगी। बुआ के घर खेलने गई मासूम खेलते-खेलते कुएं के पास चली गई और उसमें गिर पड़ी। किसी को इसका पता भी नहीं चला। जब उसे निकाला..तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना के एक दिन बाद उसका तीसरा बर्थडे था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 11:28 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. एक जरा-सी लापरवाही 2 साल की बच्ची की मौत की वजह बन गई। बच्ची खेलते-खेलते कुएं के पास चली गई और उसमें गिर गई। घटना के अगले दिन बच्ची का तीसरा बर्थ-डे था। यह घटना आपको अलर्ट करती है। जिनके घर में मासूम बच्चे हैं, उनकी देखभाल में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। बच्चे कहां जा रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहां खेल रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं..इन सब बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है। यह 2 साल की बच्ची अभी-अभी चलना सीखी थी। मां-बाप उसे चलते देखकर बहुत खुश होते थे। लेकिन क्या मालूम था कि यही उसकी बेटी की मौत की वजह बन जाएगी। बुआ के घर खेलने गई मासूम खेलते-खेलते कुएं के पास चली गई और उसमें गिर पड़ी। किसी को इसका पता भी नहीं चला। जब उसे निकाला..तब तक उसकी मौत हो गई थी। 


केक लाने वाले थे पिता...
यह घटना मंगलवार शाम को शाहजहांनाबाद थाने के अंतर्गत रामनगर स्थित मकान नंबर-4 में हुई। यहां रहने वाले जावेद खान ड्राइवर हैं। उनकी दो साल की बेटी का बुधवार को तीसरा बर्थ-डे था। वे मंगलवार शाम को ही उसके लिए केक लाने वाले थे। बच्ची ने नया-नया चलना सीखा था। घटना के बाद जब बच्ची का शव कफन में लिपटा घर पहुंचा, तो माहौल बेहद गमगीन हो गया था। 

बताते हैं कि जावेद संयुक्त परिवार में रहते हैं। उनकी एक बहन पड़ोस में ही रहती है। इनका घर बड़े तालाब के किनारे होने से पीछे छोटी-छोटीं झिरिया(कुएं) बना रखे हैं। जिनका पानी इस्तेमाल करते हैं। मंगलवार शाम को 2 साल की अफजा बुआ के घर खेलने चली गई थी। लेकिन वो कब झिरिया के पास चली गई, किसी को पता ही नहीं चला। जब उसे ढूंढा गया, तब वो झिरिया में पड़ी देखी गई। उसे निकालकर फौरन हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें

इस तस्वीर में गौर से देखिए आपको क्या दिखता है, साथ में देखिए 17 अन्य खूबसूरत तस्वीरें

ये सब दुनिया से अगर मिट जाएं, तो क्या हो... देखिए खूबसूरत और शॉकिंग 16 तस्वीरें और सोचिए

ब्लास्ट की आवाज सुनकर घर से भागी-भागी फैक्ट्री पहुंची पत्नी..वहां जाकर जो दृश्य देखा, उसके हाथ-पैर कांप उठे

IPS बनने से पहले जब एक 'ढीठ' आदमी से पाला पड़ा , जानिए कैसे बदल गई बस कंडक्टर की बेटी की लाइफ

लॉकडाउन की ये शॉकिंग तस्वीरें कई पीढ़ियों तक याद रखी जाएंगी, जब ट्रकों में बच्चों को यूं ऊपर फेंका गया

Share this article
click me!