BJP के पूर्व सांसद और मंत्री विश्वास सारंग के पिता का निधन, CM शिवराज ने कहा-शून्य नहीं भरा जा सकेगा

कैलाश सारंग ने जनसंघ के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया था। इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र' शीर्षक पुस्तक भी लिख चुके हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2020 12:26 PM IST / Updated: Nov 14 2020, 06:16 PM IST

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग का 87 वर्ष की उम्र में मुबई में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, मुंबई के बॉम्बे अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सारंग को 12 दिन पहले इलाज के लिए 2 नवंबर को एयर एंबुलेंस से भोपाल से मुंबई शिफ्ट किया गया था।

पीएम मोदी के नाम की लिख चुके हैं पुस्तक
दरअसल, कैलाश सारंग ने जनसंघ के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया था। इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र' शीर्षक पुस्तक भी लिख चुके हैं। 

Latest Videos

शिवराज सरकार में मंत्री विश्ववास सारंग के पिता थे
बता दें कि कैलास सारंग शिवराज सरकार में मंत्री विश्ववास सारंग के पिता थे। वह मध्य प्रदेशकायस्थ महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कैलाज जोशी और सुंदर लाल पटवा के साथ भी काम किया है।

शिवराज ने कहा- शून्य को कभी भरा नहीं जा सकेगा
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कैलाश सारंग के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है। जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ हमने खो दिया है। उनके जाने से मध्य प्रदेश की राजनीति में जो विशाल शून्य पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकेगा।

(लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ थाली बजाते हुए कैलास सारंग)

कुछ दिन पहले लॉकडाउन में थाली बजाते आए थे नजर
बता दें कि कैलाश सारंग की तस्वीर हाल ही में कुछ दिन पहले उनके बेटे और मंत्री विश्वास सारंग समेत पूरे परिवार के साथ सामने आई थी। जब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी के आह्वान पर अपने घर से बाहर निकल थाली बजाई थी।

पैतृक गांव में होगा उनका अंतिम संस्कार
बता दें कि मूलरुप से कैलास सारंग रायसेन जिले के निवासी थे। उनका जन्म बरेली तहसील में डूमर गांव में हुआ था। खबर सामने आई है कि उनका अंतिम संस्कार भी उनके पैतृक गांव बरेली के डूमर में होगा। कैलाश सारंग को मध्य प्रदेश में भाजपा स्थापित करने वाले नेता माना जाता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Karwa Chauth पर सुहागिनें भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां
'पकड़ा लेकिन मारा नहीं...' बहराइच एनकाउंटर पर मृतक की पत्नी का बड़ा सवाल । Bahraich News
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान, पिता ने बताई वो वजह
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया