मातम में दीवाली की खुशियां: भयानक एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत, पलभर में खामोश हो गईं कई जिंदगियां

Published : Nov 14, 2020, 09:15 AM ISTUpdated : Nov 14, 2020, 09:30 AM IST
मातम में दीवाली की खुशियां: भयानक एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत, पलभर में खामोश हो गईं कई जिंदगियां

सार

20 से 25 लोग पिकअप में सवार होकर पास के एक गांव के कार्यक्रम में शामिल होने के के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दोरान अचानक पिकअप वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और वो सड़क किनारे पलट गया।

शिवपुरी (मध्य प्रदेश). दीपालवी पर जहां लोग परिवार के साथ खुशियां बांटते हैं, वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कई घरों में मातम छा गया। यहां दिवाली से कुछ घंटो पहले एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में कई जिंदगियां हमेशा के लिए खमोश हो गईं। वहीं एक  दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर जमा हुए लोग
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट शुक्रवार शाम शिवपुरी जिले में हादसा पोहरी-करैरा रोड पर हुआ है। जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(हादसे के बाद पिकअप के परखच्चे उड़ गए)

कार्यक्रम शामिल होकर घर लोट रहे थे सभी
पुलिस के मुताबिक, करीब 20 से 25 लोग पिकअप में सवार होकर पास के एक गांव के कार्यक्रम में शामिल होने के के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दोरान अचानक पिकअप वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और वो सड़क किनारे पलट गया।

किसी की खोपड़ी फूटी तो किसी का हाथ-पैर टूटे
स्थानीय लोगों ने बताया की हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं। किसी के हाथ-पैर टूटे हुए थे तो किसी की खोपड़ फूटी हुई थी। वहीं कुछ लोग खून से लथपथ होकर बुरी तरह बचाओ-बचाओ चीख रहे थे। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी