कोरोना के खिलाफ 20-20 घंटे किया काम, घर नहीं गए फिर भी ट्रांसफर, डॉक्टर ने कहा- कुछ भी हो कोरोना करेंगे क्लीन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएमएचओ रहे डॉ सुधीर डेहरिया की तस्वीर को देख सप्ताह भर पहले पूरे देश ने उनके जज्बे को सलाम किया था। वो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे थे। 18-20 घंटे काम करे है डॉ सुधीर डेहरिया की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी खूब तारीफ की थी। डॉ सुधीर डेहरिया ने सीहोर में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। एशियानेट हिन्दी ने डॉ सुधीर डेहरिया से खास बातचीत की। 

Shrikant Soni | Published : Apr 11, 2020 9:17 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 04:23 PM IST

सीहोर,मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के सीएमएचओ रहे डॉ सुधीर डेहरिया की तस्वीर को देख सप्ताह भर पहले पूरे देश ने उनके जज्बे को सलाम किया था। पांच दिन तक लगातार ड्यूटी निभाने के बाद वह अपने घर लौटे थे। मगर घर के भीतर न जाकर बाहर ही बैठे, चाय पी, परिजनों का हाल-चाल पूछा और वापस ड्यूटी पर लौट गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस तस्वीर को ट्वीट कर उनकी तारीफ की थी। इतना ही नहीं  उनकी इस तस्वीर को देखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके हौसले को सलाम किया था।  डॉ डेहरिया  कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे थे। उस दिन तक भोपाल में कोरोना के मामले ज्यादा नहीं थे। अचानक स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल सीएमएचओ के पद से उन्हें हटाकर सीहोर का सीएमएचओ बनाया है। आज 11 अप्रैल को डॉ सुधीर डेहरिया ने सीहोर में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। एशियानेट हिन्दी ने डॉ सुधीर डेहरिया से खास बातचीत की। 
 

डॉ सुधीर डेहरिया से बातचीत के अंश... 

सवाल 1- कोरोना वॉरियर्स हैं आप, आपके हौंसले और जज्बे को एशियानेट हिंदी का सैल्यूट।

डॉ सुधीर डेहरिया- आप लोगों का सपोर्ट है कि हम इस बीमारी से लड़ रहे हैं। कोरोना का संकट भारत में जल्द ही खत्म होगा। मध्य प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है। लोगों को बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने पर मुंह और नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के माध्यम से होता है। इसलिए छींकते, खांसते समय रुमाल, टिशू पेपर इस्तेमाल करें। लोग भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचें।

सवाल-2 आपकी फोटो वायरल हुई थी, तारीफ भी हुई, फिर भी ट्रांसफर क्यों ?
डॉ सुधीर डेहरिया- हम जनता की सेवा के लिए हैं। इसलिए जब जनता की जान जोखिम में हो तब हमारा यही कर्तव्य है कि मैदान पर डटे रहें। मेरा ट्रांसफर हुआ और मैंने आज ज्वाइन भी कर लिया। उच्च अधिकारी जो फैसला लेते हैं, हमें उसका पालन करना होता है। जहां हमें बोला जाएगा, हम वहां काम करेंगे। आज ही ज्वाइन करने के साथ मैंने सीहोर में कोरोना को खत्म करने का रोडमैप बनाया है। कर्मचारियों को निर्देश दे दिया है कि ज्यादा से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए। हर एक एक्टीविटी पर हमाने नजर बनाया हुआ है। 

सवाल-3 इन दिनों आप कितने घंटे काम कर रहे हैं।
डॉ सुधीर डेहरिया- काम का कोई समय नहीं है। कभी भी फोन आ जाता है तो जाना होता है। 18-20 घंटे इस दौरान काम करना पड़ रहा है। मेरी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द कोरोना को मात दी जाए। मेरा टारगेट है कि सीहोर को स्वास्थ और क्लीन बनाने में पूरे विश्वास के साथ काम करूं।। 

सवाल-4 घरवाले डरते नहीं हैं कि कहीं आप भी इनफेक्टेड ना हो जाएं।
डॉ सुधीर डेहरिया- घर के लोगों से मिलना ही नहीं होता है क्योंकि मैं कोरोना वायरस के दौरान घर नहीं जा रहा हूं। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है। सबसे निवेदन करता हूं कि लॉकडाउन का पालन करें। घर के बाहर ना निकले। 

सवाल-5 कोरोना वायरस को लेकर जनता को क्या मैसेज देंगे?
डॉ सुधीर डेहरिया - मैं यहीं कहना चाहूंगा कि आप घर में रहे। एक-दूसरे से दूरी बनाएं रखें। अगर कोरोना के लक्षण आप के अंदर हो तो बिना डरे उसे बताएं, छुपाए नहीं। ये बीमारी ठीक हो सकती है, बस आपको सही गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Share this article
click me!